IPL 2021 CSK v DC: दिल्ली ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया, धवन-शॉ रहे जीत के हीरो
CSK vs DC IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के अपने पहले मुकाबले में तीन बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किग्स को 7 विकेट से हरा दिया.

Background
IPL 2021 CSK vs DC: ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स और महेंद्र सिंह धोनी की अगवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज आईपीएल का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीम इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी. दिल्ली की टीम पिछले सीज़न में उपविजेता रही. वहीं, तीन बार की चैंपियन सीएसके का पिछला सीजन बेहद खराब रहा. वह सातवें स्थान पर रही थी. चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह इस सीजन के लिये पंत को कप्तानी की कमान सौंपी गई है. पंत ने हाल ही में कहा है कि वह धोनी से मिले अनुभव का उपयोग करेंगे.
पंत ने हाल ही में कहा था कि कप्तान के रूप में मेरा पहला मैच माही भाई (एमएस धोनी) के खिलाफ होगा. यह मेरे लिए अच्छा अनुभव होगा क्योंकि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. दिल्ली के पास शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, स्टीवन स्मिथ और पंत जैसे शानदार बल्लेबाज हैं, जो किसी भी समय मैच का रुख पलट सकते हैं. धवन 618 रन के साथ आईपीएल 2020 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. धवन शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. वहीं, पृथ्वी शॉ भी इस सीजन अपने बल्ले से धमाल मचाना चाहेंगे. इस बार भी शॉ और धवन ओपनिंग करते नजर आएंगे.
दिल्ली की टीम के पास ऑलराउंडर मार्कस स्टोनिस, शिमरोन हेटिमर और सैम बिलिंग्स भी हैं. लेकिन उन्हें अपनी टीम का संयोजन सही तरीके से बैठाना होगा, क्योंकि केवल चार विदेशी खिलाड़ी ही प्लेइंग इलेवन में अपना स्थान बना सकते हैं. उनके पास ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, उमेश यादव, क्रिस वोक्स और एनरिक नार्जे तेज गेंदबाजी में अच्छे विकल्प मौजूद हैं. हालांकि रबाडा और नॉर्टजे जल्द ही टीम के साथ जुड़ेंगे. दिल्ली के पास गेंदबाजी विभाग में पर्याप्त क्षमता और अनुभव है. इसके अलावा वानखेड़े ट्रैक पर मुख्य भूमिका निभाने वाले स्पिनर होंगे. दिल्ली का स्पिन डिपार्टमेंट भी मजबूत है उनके पास रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा हैं.
चेन्नई के पास युवा रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस और अंबाती रायडू जैसे शानदार बल्लेबाज मौजूद हैं. सैम करन चेन्नई के लिये एक बड़े मैच विनर बन सकते हैं. वहीं खुद धोनी एक बड़े मैच फिनिशर हैं. उनके गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई शार्दुल ठाकुर करेंगे. उनके अलावा उनके पास दीपक चाहर भी हैं. ऑस्ट्रेलियाई जेसन बेहरेनडॉर्फ के आने से सीएके की गेंदबाजी को धार मिली है. रवींद्र जडेजा गेंद और बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोईन अली, सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर और शार्दुल ठाकुर, ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- सैम बिलिंग्स, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अमित मिश्रा, कगीसो रबाडा, इशांत शर्मा और उमेश यादव.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























