ZIM vs SA Test: वियान मुल्डर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान
Wiaan Mulder Triple Century: साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी जड़कर इतिहास रच दिया. उन्होंने इस पारी में कई रिकॉर्ड बनाए.

ZIM vs SA 2nd Test: ज़िम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में वियान मुल्डर ने ट्रिपल सेंचुरी जड़कर इतिहास रच दिया. उन्होंने सोमवार को टेस्ट के दूसरे दिन 297 गेंदों में ट्रिपल सेंचुरी पूरी की, ये टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है. वह साउथ अफ्रीका के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
वियान मुल्डर दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान अपने पहले टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी लगाई हो. बता दें कि तेम्बा बावुमा ज़िम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में चोटिल हो गए थे. उनकी जगह केशव महाराज कप्तान नियुक्त हुए थे, जो चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए. महाराज की जगह दूसरे टेस्ट में मुल्डर कमान संभाले हुए हैं और कप्तान के रूप में पहली ही पारी में उन्होंने ये रिकॉर्ड बना दिया.
दूसरी सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी
ये टेस्ट इतिहास में दूसरी सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी है. पहले नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं, जिनके वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के वियान मुल्डर बहुत करीब आ गए थे. सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2008 में 278 गेंदों पर ट्रिपल सेंचुरी जड़ी थी, जो पहले नंबर पर है.
297 गेंदों पर ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले मुल्डर दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं, जबकि पहले यहां हैरी ब्रूक मौजूद थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल 310 गेंदों में ये तिहरा शतक जड़ा था.
तोड़ा हाशिम आमला का रिकॉर्ड
वियान मुल्डर साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं, उन्होंने 13 साल पहले बनाए हाशिम आमला के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया. हाशिम ने 2012 में 311 रनों की पारी खेली थी, इससे पहले वह इस टीम के लिए सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज थे लेकिन मुल्डर ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया. खबर लिखे जानें तक वह 362 रनों पर नाबाद हैं और ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब भी. लारा टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन बनाए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















