विराट-रोहित की रिटायरमेंट पर आगबबूला हुए योगराज सिंह, जो कहा वो सुनकर हैरान रह जाएंगे आप
Rohit Sharma Retirement: विराट और रोहित टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. अब दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने दोनों सीनियर खिलाड़ियों की रिटायरमेंट पर तीखा बयान दिया है.

Yograj Singh on Virat Kohli Retirement: विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. अब दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने दोनों सीनियर खिलाड़ियों की रिटायरमेंट पर तीखा बयान दिया है. योगराज सिंह ने दोनों के फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि रोहित और विराट अभी कम से कम पांच-पांच साल क्रिकेट खेलना जारी रख सकते थे. टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले उनका संन्यास क्रिकेट जगत के लिए चौंकाने वाला रहा था.
इनसाइड स्पोर्ट से बातचीत के दौरान योगराज सिंह ने कहा, "विराट कोहली और रोहित शर्मा को टेस्ट से संन्यास नहीं लेना चाहिए था. मैंने रोहित से कहा था कि सुबह 5 बजे उठो और फिट रहने के लिए 20 किलोमीटर की दौड़ लगाओ. विराट और रोहित अब भी टेस्ट क्रिकेट में पांच साल और खेल सकते हैं. उन्हें खेल जारी रखना चाहिए था."
योगराज सिंह को आया गुस्सा
उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली की रिटायरमेंट पर गुस्सा जाहिर करते हुए यह भी कहा कि जब तक युवा टीम को संभालने के लिए तैयार होते, तब तक उन्हें टीम में रहना चाहिए था. उन्होंने कहा, "उन्हें तब तक टीम में रहना चाहिए था जब तक युवा टीम का भार अपने कंधों पर उठाने के लिए तैयार नहीं हो जाते, ठीक वैसा, जैसा सौरव गांगुली ने किया था. लीगेसी आगे नहीं बढ़ी है, उसे सिर्फ शुभमन गिल की तरफ फेंक दिया गया है."
शुभमन गिल को मिली कप्तानी
रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है और ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में गिल पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे होंगे. बता दें कि गिल को वनडे फॉर्मेट में पहले ही उपकप्तान बनाया जा चुका है.
यह भी पढ़ें:
दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया, WTC फाइनल जीतने पर विजेता को मिलेंगे कितने रुपये? बरसेगा पैसा ही पैसा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















