WTC Final: रोहित शर्मा के सामने ईशान और भरत की मुश्किल, कमिंस ने माइकल नेसर पर दी बोलैंड को तरजीह?
IND vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच खिताबी मुकाबले की शुरुआत आज यानी 7 जून, बुधवार से होगी.

WTC Final, IND vs AUS: भारतीय टीम आज (7 जून) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. लंदन के ओवल में खेले जाने वाले इस मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार, दोपहर 3 बजे से होगी. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना काफी मुश्किल होगा. दोनों ही कप्तानों के सामने परफेक्ट इलेवन चुनना बड़ी चुनौती होगी.
रोहित शर्मा को विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन और केएस भरत में चुनाव करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा सकता है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के आगे माइकल नेसर और स्कॉट बोलैंड को रूप में मुश्किल खड़ी हुई है.
केएस भरत या ईशान किशन?
भारतीय टेस्ट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के सामने यह दिक्कत आई है. पंत की गैरमौजूदगी में लंबे वक़्त से टेस्ट टीम के साथ रहने वाले केएस भरत ने इसी साल-फरवरी में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के ज़रिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वहीं, ईशान किशन ने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है.
केएस भरत अपने शुरुआती मैचों में कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे. ऐसे में कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि ईशान किशन, पंत की गैरमौजूदगी में टीम को वो बैटिंग में वो एक्स फैक्टर दे सकते हैं, जो पंत टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को देते थे. वहीं केएस भरत की बात करें तो वो लंबे वक़्त से टीम के साथ हैं, ऐसे में वो टीम के लिए ज़्यादा भरोसेमंद हैं.
माइकल नेसर या स्कॉट बोलैंड?
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंसे के आगे भी परफेक्ट प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए बड़ी मुश्किल है. कंगारू टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जोश हेजलवुड चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं और माइकल नेसर ने उन्हें रिप्लेस किया है. ऐसे में कमिंस तेज़ गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड या माइकल नेसर में किसे चुनेंगे, ये देखने वाली बात होगी.
नेसर ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं. वहीं, स्कॉट बोलैंड अब तक 7 टेस्ट मैचों में टीम के लिए जलवा बिखेर चुके हैं. बोलैंड ने 7 मैचों में 13.42 की औसत से 28 विकेट चटकाए हैं. बोलैंड महज़ 7 टेस्ट मैचों ही अपने शानदार प्रदर्शन का सबूत दे चकु हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान किसके साथ जाते हैं.
ये भी पढ़ें...
WTC Final 2023: आज ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने उतरेगी टीम इंडिया, 10 साल से नहीं जीता है खिताब
Source: IOCL
















