वर्ल्ड कप 2019: ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में धवन दूसरे नंबर पर, भारतीय टीम 27 शतकों के साथ सबसे ऊपर
किसी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक की बात करें तो धवन इस मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन और गांगुली है जो 7 शतक लगा चुके हैं तो वहीं अब धवन ने 6 शतकों के साथ पॉन्टिंग, संगाकार की बराबरी कर ली है.
इंग्लैंड के केनिंगटन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेहतरीन मुकाबला चल रहा है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान भारतीय ओपनर्स शिखर धवन और रोहित शर्मा ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दी. दोनों ने 100 रनों की साझेदारी भी की तो वहीं कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. रोहित जहां अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौटे तो वहीं शिखर धवन ने इंग्लैंड में अपना बेहतरीन शतक लगाया.
इस बीच किसी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक की बात करें तो धवन इस मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन और गांगुली है जो 7 शतक लगा चुके हैं तो वहीं अब धवन ने 6 शतकों के साथ पॉन्टिंग, संगाकार की बराबरी कर ली है.
किसी टीम द्वारा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक
इस बीच अगर वर्ल्ड कप में किसी टीम द्वारा सबसे ज्यादा शतक की बात करें तो इस लिस्ट में भारतीय टीम सबसे ऊपर पहुंच गई है. 27 शतकों के साथ भारतीय टीम सबसे ऊपर है. वहीं इसके बाद 26 शतकों के साथ ऑस्ट्रेलिया है.
पूरी लिस्ट
27- भारत 26- श्रीलंका 23- श्रीलंका 17- वेस्टइंडीज 15- न्यूजीलैंड 14- अफ्रीका/ पाकिस्तान/ इंग्लैंड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















