एक्सप्लोरर
वर्ल्ड कप 2019 SA vs SL: मैच के दौरान मैदान पर मधुमक्खियों ने किया हमला, सभी खिलाड़ी जमीन पर लेटे
आज अफ्रीका और श्रीलंका के मैच को कुछ कारण से रोकना पड़ा. मैच में खिलाड़ी अचानक से 48वें ओवर में मैदान पर लेट गए. दरअसल इस दौरान अचानक से मैदान पर मधुमक्खियों का झुंड आ गया.

कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इस बात को माना है कि इस शहर में भूत रहते हैं वहीं कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों का भी कहना है कि चेस्टर ली स्ट्रीट भूतों का शहर है. लूम्ले कैसेल कभी टीम होटल हुआ करता था जो फिलहाल स्टेडियम से कुछ दूरी पर ही है. इस होटल को लेकर ये कहा जाता रहा है कि यहां भूतों का निवास है.
आईसीसी विश्व कप-2019 में शुक्रवार को रिवरसाइड मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच में खिलाड़ी अचानक से 48वें ओवर में मैदान पर लेट गए. दरअसल इस दौरान अचानक से मैदान पर मधुमक्खियों का झुंड आ गया, जिससे सभी खिलाड़ी परेशान हो गए और अपने आप को बचाने के लिए मैदान पर लेट गए.
ऐसी हरकत देख स्टैंड में बैठे दर्शक जोर-जोर से हंसने लगे. मैच थोड़ी देर के लिए रुका और फिर दोबारा शुरू हो गया. ऐसी कई बार पहले भी हुआ है जब मधुमक्खियों ने मैच में खलल डाला हो और खिलाड़ी अपने आप को बचाने के लिए मैदान पर लेटने को मजबूर हो गए हैं.
हालांकि आज अफ्रीका और श्रीलंका के मैच को कुछ कारण से रोकना पड़ा. खैर भूत तो नहीं लेकिन हां मधुमक्खियां. जी हां दरअसल मैच के बीचों बीच आज मधुमक्खियों ने खिलाड़ियों पर हमला कर दिया. 48वें ओवर में ये सबकुछ देखने को मिला.When last did you see this?
🐝🐝Bees stop play, momentarily The bees are back again in a South Africa v Sri Lanka cricket match, this time at Chester-le-Street#CWC19 #ItsMoreThanCricket #SLvSA pic.twitter.com/Hr6K9b6f0x — Cricket South Africa (@OfficialCSA) June 28, 2019
आईसीसी विश्व कप-2019 में शुक्रवार को रिवरसाइड मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच में खिलाड़ी अचानक से 48वें ओवर में मैदान पर लेट गए. दरअसल इस दौरान अचानक से मैदान पर मधुमक्खियों का झुंड आ गया, जिससे सभी खिलाड़ी परेशान हो गए और अपने आप को बचाने के लिए मैदान पर लेट गए. बता दें कि कमेंट्री के दौरान पार्थिव पटेल ने भी इस बात का जिक्र किया कि जब उनका इंग्लैंड का पहला दौरा था तो वो कैसेल में रुके थे. उस दौरान उन्हें ऐसा लगा जैसे उन्हें पीछे से कोई बुला रहा है. हालांकि आवाज सुनने के बाद वो पीछे गए लेकिन उन्हें कोई नहीं मिला.Bees two nations have a history!#SLvSA | #CWC19 pic.twitter.com/rEY9T7yhUD
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 28, 2019
ऐसी हरकत देख स्टैंड में बैठे दर्शक जोर-जोर से हंसने लगे. मैच थोड़ी देर के लिए रुका और फिर दोबारा शुरू हो गया. ऐसी कई बार पहले भी हुआ है जब मधुमक्खियों ने मैच में खलल डाला हो और खिलाड़ी अपने आप को बचाने के लिए मैदान पर लेटने को मजबूर हो गए हैं. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL
















