WPL 2025: मुंबई इंडियंस को हराकर टॉप पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, जानें बाकी टीमों का हाल
MI vs DC: मुंबई इंडियंस को हराकर दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, मुंबई इंडियंस दूसरे नंबर पर खिसक गई है. जबकि RCB प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है.

WPL Points Table Update: शुक्रवार को वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया. इस जीत के बाद मेग लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, मुंबई इंडियंस दूसरे नंबर पर खिसक गई है. अब दिल्ली कैपिटल्स के 6 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हो गए हैं. साथ ही दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन रेट 0.201 है. मुंबई इंडियंस के 5 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट 0.166 है. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बाद तीसरे नंबर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु है.
प्वॉइंट्स टेबल में बाकी टीमों का हाल क्या है?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का नेट रन रेट 0.155 है. इसके बाद यूपी वॉरियर्ज प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. यूपी वॉरियर्ज के 5 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन इस टीम का नेट रन रेट बेहद खराब है. यूपी वॉरियर्ज का नेट रन रेट -0.124 है. वहीं, गुजरात जायंट्स प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. गुजरात जायंट्स के 5 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रन रेट -0.450 है. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बाद अन्य 3 टीमों के बराबर 4-4 प्वॉइंट्स हैं.
हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु
बहरहाल, आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी. मेग लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु लगातार 3 हार के बाद बेसब्री से जीत का इंतजार कर रही है. इससे पहले इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. उस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 141 रनों का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 16.2 ओवर में 2 विकेट पर टार्गेट हासिल कर लिया था.
ये भी पढ़ें-
WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग की चैंपियन टीम पर होगी पैसों की बारिश, करोड़ों में है प्राइज मनी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















