WPL ऑक्शन के लिए मुंबई इंडियंस ने फैंस से पूछा कैसा हो अपना टीम कॉम्बिनेशन, 409 खिलाड़ियों की लगेगी बोली
WPL Players Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने अपने फैंस से पूछा है कि उनका टीम कॉम्बिनेशन कैसा होना चाहिए.

Women's Premier League: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में अब ज्यादा दिन बाकी नहीं हैं. 13 फरवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेशन सेंटर में यह नीलामी होगी. इसमें 409 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस ऑक्शन के लिए अब मुंबई इंडियंस ने अपने फैंस से पूछा है कि उन्हें अपनी टीम में कौन-कौन से खिलाड़ियों पर दांव लगाना चाहिए.
मुंबई इंडियंस ने एक ट्वीट किया है. इसमें लिखा गया है, 'नीलामी लिस्ट में 409 खिलाड़ी हैं, अपनी टीम के कॉम्बिनेशन के बारे में आप क्या सोचते हैं?' मुंबई इंडियंस ने इस ट्वीट के साथ एक ग्राफिक भी पोस्ट किया है, जिसमें बताया गया है कि इस ऑक्शन में देश और विदेश की कितनी बल्लेबाज, गेंदबाज, ऑलराउंडर और विकेटकीपर शामिल हैं.
4⃣0⃣9⃣ players to go under the 🔨 in the #WPLAuction💰
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 9, 2023
What do 𝐘𝐎𝐔 think should be आपली team cha combination?🤔#MumbaiIndians #OneFamily #AaliRe pic.twitter.com/ch8b5Ca6yj
मुंबई इंडियंस के इस सवाल पर फैंस का जमकर रिएक्शन आ रहा है. कोई लिख रहा है कि इस टीम में स्मृति मंधाना जरूर होनी चाहिए तो कोई मूनी और पैरी पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है. रेणुका सिंह से लेकर ऋचा घोष तक कई नाम सुझाए जा रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो पूरा टीम कॉम्बिनेशन तक शेयर कर दिया है.
बता दें कि IPL की मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने महिला प्रीमियर लीग में भी टीम खरीदी है. एमआई फ्रेंचाइजी अब ऑक्शन की तैयारी में लगी हुई है. बता दें कि महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4 से 26 मार्च तक खेला जाएगा. इस दौरान 5 टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले जाएंगे. सभी मुकाबले मुंबई के ब्रेबोर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही आयोजित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















