Women's T20 World Cup 2023: आज आमने-सामने होंगी ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश, जाने इस मैच की प्लेइंग इलेवन से लेकर पिच रिपोर्ट तक सबकुछ
ICC Women's T20 World Cup 2023: महिला टी20 वर्ल्ड 2023 का 8वां मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम के बीच में पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान में 14 फरवरी की रात को खेला जाएगा.

Women's T20 World Cup 2023: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में 14 फरवरी को गतविजेता ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का सामना बांग्लादेश महिला टीम से पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में होगा. 5 बार इस खिताब को जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार तरीके से करते हुए न्यूजीलैंड महिला टीम को अपने पहले मुकाबले में 97 रनों से मात दी थी.
इस मैच में कंगारू टीम के तरफ से अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली ने जहां 38 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली थी वहीं मेगन शूट ने अपने करियर की बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 12 देकर आधी कीवी टीम को पवेलियन भेजने का काम किया था. इसके चलते कीवी महिला टीम 14 ओवरों में सिर्फ 76 रन बनाकर सिमट गई थी.
वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश महिला टीम के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्हें अपने पहले ही मुकाबले में श्रीलंकाई महिला टीम के खिलाफ ग्रुप-ए के मुकाबले में 7 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश की तरफ से उस मैच में शोभाना मोस्तारे ने 29 जबकि कप्तान निगार सुल्ताना ने 28 रनों की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 126 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी थी. टीम की तरफ से गेंदबाजी में मारुफा अख्तर ने 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे.
पिच रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम के सेंट जॉर्ज पार्क में यह मुकाबला खेला जाएगा. इस मैदान की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर टी20 फॉर्मेट में पहली पारी का औसत स्कोर 151 रनों के आसपास का देखने को मिलता है. नई गेंद से तेज गेंदबाजों को पिच से जरूर थोड़ा मदद मिल सकती है.
संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम
अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेंगी. इस मुकाबले में एक बार फिर से सभी की नजरें एलिसा हीली और बेथ मूनी पर रहने वाली हैं. वहीं गेंदबाजी में डार्सी ब्राउन के अलावा अलाना किंग भी अपना कमाल दिखा सकती हैं.
संभावित एकादश – एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, एश्ले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासन, अलाना किंग, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन.
बांग्लादेश महिला टीम
पहले मुकाबले में एकतरफा हार मिलने के बाद बांग्लादेश महिला टीम के लिए इस मैच में वापसी करना आसान काम नहीं होगा. कप्तान निगार सुल्ताना को जहां बल्ले से एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा वहीं टीम को ओपनिंग जोड़ी से बेहतर शुरुआत की उम्मीद होगी.
संभावित एकादश – शामियाम सुल्तान (विकेटकीपर), मुर्शीदा खातून, शोबाना मोस्तरे, निगार सुल्ताना (कप्तान), लता मोंडाल, शोरना अक्तेर, ऋतु मोनी, सलमा खातून, नाहिदा अक्तेर, जहांआरा आलम, मारुफा अक्तेर.
कब और कहां आएगा मैच का लाइव टेलीकास्ट
14 फरवरी की रात को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे इस मैच की शुरुआत होगी, जिसमें भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी.
यह भी पढ़े...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















