Wimbledon 2022: टूर्नामेंट फेवरेट एम्मा रादुकानु हुईं बाहर, कैरोलिन गार्सिया ने ऐसे दी शिकस्त
Emma Raducanu: विंबलडन के महिला एकल मुकाबलों के दूसरे राउंड में एम्मा रादुकानु को कैरोलिन गार्सिया ने हराया.

Emma Raducanu Out of Wimbledon 2022: यूएस ओपन चैंपियन एम्मा रादुकानु (Emma Raducanu) बुधवार 29 जून को विंबलडन (Wimbledon) से बाहर हो गईं. महिला एकल मुकाबलों के दूसरे राउंड में उन्हें कैरोलिन गार्सिया (Caroline Garcia) ने सीधे सेटों में शिकस्त दी. 10वीं वरीयता प्राप्त रादुकानु इस मुकाबले में फ्रेंच खिलाड़ी कैरोलिन को जरा भी टक्कर नहीं दे सकीं. उन्होंने दोनों सेट 6-3, 6-3 से गंवाए.
19 वर्षीय रादुकानु मैच की शुरुआत से ही पिछड़ती रहीं. पहला सेट उन्होंने आसानी से गंवा दिया. दूसरे सेट में वह जरूर थोड़ी टक्कर देती दिखाई दीं लेकिन आखिरी में यह सेट भी उनके हाथ से फिसल गया. दूसरे सेट में एक वक्त एम्मा और गार्सिया 3-3 से बराबरी पर थे. यहां ब्रिटिश फैंस एम्मा की वापसी की उम्मीद करने लगे थे लेकिन गार्सिया ने यहां से लीड लेना शुरू की और एक के बाद एक पॉइंट्स जीतकर दूसरा सेट भी अपने नाम कर लिया.
एम्मा इस मैच में फर्स्ट सर्व के दौरान भी ज्यादा पॉइंट्स नहीं जुटा पाईं. फर्स्ट सर्व के दौरान वह मात्र 45% पॉइंट्स जीत सकीं. इस मैच में गार्सिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 25 विनर्स लगाए.
Game, set and match - @CaroGarcia!
— Wimbledon (@Wimbledon) June 29, 2022
The Frenchwoman proves too strong for Emma Raducanu, winning 6-3, 6-3 #Wimbledon | #CentreCourt100 pic.twitter.com/2fIL3GjSFi
जीत के बाद गार्सिया ने कहा, 'एम्मा एक बड़ी खिलाड़ी हैं. वह साबित कर चुकी हैं कि वह बड़े टूर्नामेंट में बहुत अच्छा कर सकती हैं.' गार्सिया ने पहली बार विंबलडन के सेंटर कोर्ट पर खेलने को लेकर भी रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे सेंट्रल कोर्ट में खेलते हुए बड़ा अच्छा लगा. मैंने मैच का पूरा आनंद लिया. यह मेरा यहां पहला मैच था और यह बेहद खास भी था.'
यह भी पढ़ें..
IND vs ENG Test: इंग्लैंड को जीत का दावेदार मान रहे हैं ग्रीम स्वान, इन कारणों का दिया हवाला
Source: IOCL

















