Watch: जब इशांत शर्मा ने माता-पिता के साथ वैलेंटाइन डे मनाने की दी थी सलाह, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी
Ishant Sharma: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों को माता-पिता के साथ वैलेंटाइन डे मनाने की सलाह दे रहे हैं.

Ishant Sharma Advice Celebrate Valentine's Day With Parents: वैलेंटाइन डे 2025 (Valentine's Day 2025) के मौके पर तमाम भारतीय क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी. प्यार के त्योहार वाले दिन टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया के जरिए वाइफ देविशा शेट्टी के साथ तस्वीर साझा की. अब सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह माता-पिता के साथ वैलेंटाइन डे मनाने की सलाह देते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इशांत शर्मा एक इंटरव्यू के दौरान वैलेंटाइन डे पर बात करते हुए दिखे. उन्होंने लोगों को इस दिन को माता-पिता के साथ सेलिब्रेट करने की नसीहत दी.
इशांत शर्मा ने कहा, "14 फरवरी आप सब लोग अपने दोस्तों के साथ वैलेंटाइन डे मनाते हैं, लेकिन अगर आप यही वैलेंटाइन डे अपने माता-पिता के साथ मनाएंगे तो उनको काफी अच्छा लगेगा."
इशांत शर्मा ने आगे कहा, "मेरे ख्याल से माता-पिता ऐसे इंसान होते हैं कि आप कितना भी खराब करें, कितना भी अच्छा करें वो आपको हमेशा उसी प्रेम से मिलेंगे. मेरे हिसाब से आप 14 फरवरी का दिन अपने माता-पिता के साथ बिताओ. उनको अच्छे-अच्छे गिफ्ट दो, उनको खुश करो."
Why didn't I ever come across this until now? 😭 pic.twitter.com/kHnmh8CBWI
— Sameer Allana (@HitmanCricket) December 15, 2020
इशांत शर्मा का करियर
बता दें कि ईशांत शर्मा भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले तेज गेंदबाज हैं. 36 साल के इशांत बीते कुछ सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला 2021 में टेस्ट के रूप में खेला था.
अब तक इशांत ने 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 188 पारियों भारतीय गेंदबाज ने 32.40 की औसत से 311 विकेट चटकाए. इसके अलावा वनडे की 78 पारियों में गेंदबाजी करते हुए इशांत ने 30.98 की औसत से 115 विकेट अपने नाम किए. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 14 पारियों में उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें...
Source: IOCL


















