IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम को कितनी मिली थी प्राइज मनी, अब कितना आ गया फर्क
ICC Knockout Trophy Prize Money: आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी 1998 को साउथ अफ्रीका ने जीता था. उस वक्त साउथ अफ्रीकी टीम को प्राइज मनी के तौर पर 1 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी मिली था.

ICC Knockout Trophy vs Champions Trophy Prize Money: चैंपियंस ट्रॉफी पहली बार तकरीबन 27 साल पहले खेला गया था. हालांकि, उस समय इस टूर्नामेंट को आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था. इसके बाद आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी का नाम बदलकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी कर दिया गया, लेकिन क्या आप जानते हैं पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी मिली थी? दरअसल, आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी 1998 को साउथ अफ्रीका ने जीता था. उस वक्त साउथ अफ्रीकी टीम को प्राइज मनी के तौर पर 1 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी मिली था. यह राशि भारतीय रुपए में तकरीबन 6.5 करोड़ के आसपास है.
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम को कितने रुपए मिलेंगे?
लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर कितने रुपए मिलेंगे? अब पहली चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी के मुकाबले कितना फर्क आ गया है? दरअसल, इस बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने वाली टीम को बतौर प्राइज मनी 19.5 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हारने वाली टीम को 9.78 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिलेगी. इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम को प्राइज मनी के तौर पर 4.89 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिलेगी. जबकि इस टूर्नामेंट में पांचवें और छठे नंबर पर रहने वाली टीम को 3-3 करोड़ रुपए मिलेंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का सफर कैसा रहा है?
बताते चलें कि भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीता था. उस भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी थे. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2022 में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता रही थी. इसके अलावा भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन भारत को फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. बहरहाल, इस तरह भारत ने 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीता है. भारत के पास न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का मौका है.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल रोहित के लिए हो सकता है आखिरी वनडे, जानें कारण
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















