लगातार विकेट गंवाने के कारण टीम को मिली हार: कगिसो रबादा
फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
मुंबई: दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा का मानना है कि उनकी टीम को आसानी से विकेट गंवाने के कारण मुंबई इंडियन्स से हार का सामना करना पड़ा. डेयरडेविल्स की 14 रन से हार के बाद रबादा ने कहा, ‘‘यह अच्छा मैच था लेकिन दुर्भाग्य से हम इसमें जीत दर्ज नहीं कर पाये. हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन इसके बाद हमने पहले छह ओवरों में आसानी से विकेट गंवाये. कुछ बल्लेबाज रन आउट हुए. पहले छह ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करके ही आप बड़े लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. ’’
रबादा सलामी बल्लेबाज आदित्य तारे के पारी के चौथी गेंद पर रन आउट होने तथा दूसरे सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन तथा नंबर और नंबर चार करूण नायर और श्रेयस अय्यर के आसानी से विकेट गंवाने का जिक्र कर रहे थे. डेयरडेविल्स के सामने 143 रन का आसान लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम इसे भी हासिल नहीं कर पायी.
दक्षिण अफ्रीकी रबादा ने पहले 30 रन देकर एक विकेट लिया और फिर जब डेयरडेविल्स का स्कोर छह विकेट पर 24 रन था तब 44 रन बनाये. वह 19वें ओवर में पवेलियन लौटे. रबादा ने कहा, ‘‘पिच बल्लेबाजी के लिये अनुकूल थी. दुर्भाग्य से आज हमारा दिन नहीं था. यह निराशाजनक है कि हमें हार मिली. हम अपनी रणनीति पर सही तरह से अमल नहीं कर पाये. ’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















