WATCH: बेसबॉल में फर्स्ट पिच करने वाले पहले क्रिकेटर बने रोहित शर्मा,लेकिन हुए निराश
रोहित बेसबॉल के मैदान पर पहुंचे और फर्स्ट पिच करने वाले पहले क्रिकेटर बने.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा इस समय क्रिकेट से दूर हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के लंबे और थकाऊ अभियान के बाद रोहित शर्मा इस वक्त अपनी पत्नी रितिका के साथ अमेरिका में छुट्टी मना रहे हैं. रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट से बाहर हैं और इसका फायदा वो छुट्टियों के साथ उठा रहे हैं. इन छुट्टियों के बीच रोहित बेसबॉल के मैदान पर पहुंचे और फर्स्ट पिच करने वाले पहले क्रिकेटर बने.
Great fun throwing the first pitch for @Mariners with my lady by my side 😁 @SafecoField pic.twitter.com/jlLnQfhTWY
— Rohit Sharma (@ImRo45) June 4, 2018
रोहित बेसबॉल क्लब सिएटल मैरिनर्स के लिए 'फर्स्ट पिच' करके लीग का औपचारिक उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद सिएटल की भिड़ंत टेम्पा बे रेज से हुआ. आपको बता दें कि रोहित पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें अमेरिकी स्पोर्ट्स लीग में यह सम्मान प्राप्त हुआ.
रोहित इस समय अपनी पत्नी रितिका के साथ अमेरिका के तीन शहरों सेन फ्रांस्किो/बे एरिया, सिएटल और लॉस एंजेलिस के दौरे पर हैं.
#RohitSharma has been invited by the Major League Baseball club #SeattleMariners to throw out the ceremonial 'First Pitch' 😍@ImRo45 is the first Indian cricketer to be given this honour 😎 pic.twitter.com/8wKZRCMttp
— Sarath Reddy (@sarathmahesh10) June 3, 2018
अमेरिका में यह परंपरा रही है कि लीग की शुरूआत करने के लिए किसी खास व्यक्ति या हस्ती को बेसबॉल को फर्स्ट पिच करने का मौका दिया जाता है और इस बार यह मौका रोहित को दिया गया है जो इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं.
हालाकि रोहित का फर्स्ट पिच काफी वाइड था और खुद भी थोड़े परेशान दिखें -
Indian cricketer @ImRo45 throwing the ceremonial ‘First pitch’ at a baseball game between the Seattle @Mariners and Tampa Bay @RaysBaseball, earlier today. #GoMariners @BCCI pic.twitter.com/yIm77kda1H
— pH (@turmerictown) June 3, 2018
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















