वीरेंद्र सहवाग ने वाइफ आरती अहलावत के साथ 19 महीने पहले डाली थी आखिरी पोस्ट, तलाक की उड़ी अफवाह
Virender Sehwag Aarti Ahlawats Rumors: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के तलाक को लेकर अफवाहें तेज हैं. सहवाग ने वाइफ आरती के साथ 19 महीने पहले आखिरी पोस्ट शेयर की थी.

Virender Sehwag: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और बल्लेबाज मनीष पांडे की तलाक को लेकर अफवाहें काफी तेज हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के तलाक की भी अफवाहें उड़ने लगीं. मीडिया रिपोर्ट्स के दावा किया जा रहा है कि चहल पत्नी धनश्री वर्मा और मनीष पांडे पत्नी आश्रिता शेट्टी से अलग हो सकते हैं. अब सहवाग को लेकर भी दावा किया जाने लगा है कि वह पत्नी आरती अहलावत से अलग हो सकते हैं.
इस दावे के बीच सहवाग और आरती को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ. बात दरअसल कुछ ऐसी है कि सहवाग ने बीते करीब 19 महीनों से वाइफ आरती के साथ इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट साझा नहीं की है. गौर करने वाली बात यह है कि पहले सहवाग वाइफ आरती के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें शेयर किया करते थे, लेकिन बीते 19 महीनों से पहले उन्होंने वाइफ के साथ कोई तस्वीर शेयर नहीं की.
वाइफ आरती के साथ सहवाग की आखिरी पोस्ट
बता दें कि सहवाग ने वाइफ आरती के साथ इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट 28 अप्रैल, 2023 को शेयर की थी. यह तस्वीर दुबई की थी. तस्वीर को कैप्शन देते हुए सहवाग ने लिखा था, "जीने और सपने देखने के बीच में कहीं."
View this post on Instagram
तलाक को लेकर उड़ी अफवाह
बताया जा रहा है कि सहवाग और आरती ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि बीते कुछ महीनों से सहवाग और आरती अलग-अलग रह रहे हैं. इसके अलावा बताया गया कि दोनों जल्द ही एक दूसरे को तलाक दे सकते हैं.
पिछले साल सहवाग ने दीवाली की तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें उनकी मां और बेटे नजर आए थे, लेकिन वाइफ आरती तस्वीरों से गायब रही थीं. इसके बाद भी दोनों के अलग होने की खबरें तेज हुई थीं.
2004 में हुई थी शादी
बताते चलें कि सहवाग और आरती अहलावत ने 2004 में शादी की थी. दोनों दो बेटों को माता-पिता हैं. बड़े बेटे का नाम आर्यवीर और छोटे बेटे का नाम वेदांत है. दोनों इन दिनों दिल्ली के लिए एज ग्रुप क्रिकेट खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें...
Watch: रणजी मैच के दौरान रोहित शर्मा को देखकर फैंस ने लगाए दिलचस्प नारे, पहली पारी में हुए फ्लॉप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















