एक्सप्लोरर
Watch: टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले विराट कोहली ने बच्चों साथ खेला गली क्रिकेट
विराट कोहली ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज का हिस्सा नहीं थे. लेकिन टेस्ट सीरीज में एक बार फिर से वह टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे.

IND Vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने के बाद टीम इंडिया मेहमान टीम के खिलाफ टेस्ट की चुनौती के लिए तैयार है. 2 मैचों की टेस्ट में टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान विराट कोहली ही टीम की अगुवाई करते हुए नज़र आएंगे. टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से इंदौर में खेला जाना जाना है. ट्वेंटी-ट्वेंटी से आराम करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टेस्ट टीम के साथ जुड़ चुके हैं. टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले इंदौर में विराट कोहली बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलते हुए नज़र आए. विराट कोहली के बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बच्चों के साथ लगाव किसी से छुपा नहीं है. अक्सर विराट कोहली बच्चों के साथ मस्ती करते हुए नज़र आते हैं. वैसे हाल ही में विराट कोहली अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पत्नी अनुष्का के साथ भूटान छुट्टियां मनाने भी पहुंचे थे.View this post on Instagram
IND Vs BAN: डे नाइट टेस्ट की टाइमिंग में बदलाव, रात 8 बजे खत्म होगा दिन का खेल
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को 22 नवंबर से अपना पहला डे नाइट मुकाबला भी खेलना है. वैसे इस सीरीज में विराट कोहली की नज़रें एक बार फिर से टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज बनने पर भी होंगी. हाल ही में स्मिथ ने टेस्ट में वापसी करते हुए विराट कोहली से नंबर वन का ताज छिन लिया था. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL
















