IPL 2025 में Virat Kohli नहीं होंगे RCB के कप्तान? हेड कोच के बयान से पूरी तस्वीर साफ
Virat Kohli RCB Captain: क्या विराट कोहली एक बार फिर कप्तानी करते दिख सकते हैं. आरसीबी के हेड कोच ने ऐसा बयान दिया है, जिससे पूरी तस्वीर साफ हो गई है.

Virat Kohli RCB Captain IPL 2025: आईपीएल 2025 में कई टीमें नए कप्तान के साथ मैदान पर दिखाई देंगी. इस लिस्ट में लीग की सबसे चर्चित टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी भी शामिल है. आरसीबी ने पिछले सीजन के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को इस बार टीम में नहीं रखा है. नीलामी के बाद से ही विराट कोहली के दोबारा कप्तान बनने की खबर है. अब टीम के हेड कोच से पूरी तस्वीर साफ हो गई है.
एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने कहा, "सभी को फैसले का इंतजार करना होगा. हम एक नए एरा में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसी पर अगले 3 साल कैसे होंगे, ये निर्भर करेगा. आप मुझसे कितने भी सवाल क्यों न पूछ लें, सच्चाई यही है कि अब तक कप्तानी पर फैसला नहीं हुआ है."
अगर आरसीबी मैनेजमेंट भविष्य को देखते हुए फैसला लेना चाहता है तो फिर किसी युवा खिलाड़ी को ही टीम की कमान सौंपनी चाहिए, जिससे वह अगले तीन से चार साल टीम को लीड कर सके. विराट टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. वह एक या दो साल में आईपीएल भी छोड़ सकते हैं. ऐसे में उन्हें कप्तान बनाना कोई सही फैसला नहीं होगा.
आरसीबी ने नहीं खरीदा कप्तान
हैरानी की बात यह रही थी कि आरसीबी ने आईपीएल 2025 की नीलामी में कप्तान नहीं खरीदा. ऐसे में विराट को टीम की कमान सौंपने की चर्चा और भी तेज हो गई. पहले कहा जा रहा था कि फ्रेंचाइजी केएल राहुल को खरीदेगी और उन्हें ही टीम की कमान सौंपी जाएगी, लेकिन नीलामी में ऐसा कुछ नहीं हुआ. इससे कोहली के दोबारा कप्तान बनने की संभावना और भी बढ़ गई. हालांकि, टीम में युवा रजत पाटीदार भी कप्तान की रेस में शामिल हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पाटीदार को कप्तानी मिल सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















