एक्सप्लोरर
पंत के कैच छोड़ते ही लोगों ने शुरू किया धोनी- धोनी चिल्लाना, कप्तान कोहली ने करवाया चुप
फैंस की इस हरकत से बाउंड्री पर खड़े कोहली खुश नजर नहीं आए और उन्होंने तुरंत ही क्राउड की तरफ मुड़कर इशारा किया, 'कि ये जो रहा है ये अच्छा नहीं है. ये क्या कर रहे हो आप लोग'

भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल हुए दूसरे टी20 में भारत की बेहद खराब फील्डिंग के कारण कल टीम इंडिया ये मैच 8 विकेट से हार गई. तिरूवनंतपुरम में ये मैच खेला जा रहा था. इस दौरान विराट कोहली अपने फीलडर्स से बिल्कुल खुश नहीं नजर आ रहे थे. लेकिन इस बीच मैच में कुछ ऐसा हुआ जब विराट को स्टेडियम में बैठे क्राउड को शांत करवाना पड़ा. दरअसल विकेट के पीछे पंत ने एक कैच छोड़ दिया. ये कैच छोड़ते ही कुछ फैंस धोनी- धोनी चिल्लाने लगे. वहीं इससे पहले दर्शक संजू सैमसन का भी नाम ले रहे थे. कई फैंस का मानना था कि वो खुश नहीं हैं क्योंकि सैमसन को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया. पंत ने 5वें ओवर में इविन लेविस का कैच छोड़ दिया. हालांकि फैंस की इस हरकत से बाउंड्री पर खड़े कोहली खुश नजर नहीं आए और उन्होंने तुरंत ही क्राउड की तरफ मुड़कर इशारा किया, 'कि ये जो रहा है ये अच्छा नहीं है. ये क्या कर रहे हो आपलोग' बता दें कि विराट कोहली पहले ही ये बात कह चुके हैं कि सोशल मीडिया और दूसरी जगहों पर पंत को ट्रोल किया जा रहा है जो ठीक नहीं है. उसपर इतना ज्यादा प्रेशर बनाया जा रहा है कि वो दबाव में खेल रहा है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज को 171 रनों का टारगेट दिया जहां शिवम दुबे ने टी20 फॉर्मेट में अपना पहला अर्धशतक जड़ा. ऐसे में विंडीज की तरफ से सिमंस और हेटमायर की बेहतरीन पारी की बदौलत ये मैच टीम 8 विकेट से जीत गई.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL
















