4 साल की वामिका ने पापा विराट कोहली के लिए Father’s Day पर लिखा स्पेशल नोट, वायरल हो गया पोस्ट
Virat Kohli Daughter Celebrate Father's Day: विराट कोहली की बेटी वामिका ने अपने पापा को एक खास अंदाज में फादर्स डे विश किया है. वामिका के स्पेशल नोट की फोटो अनुष्का शर्मा ने शेयर की है.

Virat Kohli Daughter Vamika Handwritten Note: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा अक्सर ही कपल गोल्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. कोई भी मौका हो बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हमेशा ही विराट कोहली को सपोर्ट करती नजर आती हैं. आज रविवार, 15 जून को फादर्स डे के दिन भी अनुष्का ने अपनी बेटी वामिका की तरफ से कोहली के लिए एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में वामिका के हाथ से लिखा हुआ विराट के लिए एक स्पेशल मैसेज है. इसी तरह विराट भी अपने बच्चों की तरफ से खास मौकों पर अनुष्का के लिए पोस्ट शेयर करते नजर आते हैं.
पापा विराट के लिए वामिका का स्पेशल मैसेज
दुनियाभर में हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. वहीं इस बार फादर्स डे 15 जून को मनाया जा रहा है. विराट कोहली के लिए इस दिन को उनकी बेटी ने काफी स्पेशल बना दिया है. वामिका ने अपने पापा के लिए एक नोट लिखा है, जिसमें काफी प्यारी-प्यारी बाते हैं. वामिका ने लिखा है कि 'वो मेरे भाई के जैसै दिखते हैं. वो काफी फनी हैं, वो मुझे गुदगुदी करते हैं. मैं उनके साथ मेक-अप खेलती हूं'.
वामिका ने अपने स्वीट नोट में आगे लिखा कि 'मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं और वो मुझे इतना प्यार करते हैं, जितने हाथ पूरी तरह से फैलाए जा सकें (arms wide)'. इसके बाद वामिका ने अपने पापा को विश किया- 'Happy Father's Day'. वामिका ने अपने कार्ड के आखिर में एक हर्ट बनाया और नीचे लिखा Vamika.
किसने लिखा वामिका के लिए ये नोट?
वामिका के इस नोट को देखकर लग रहा है कि शुरुआत की वामिका के मन की सभी बातें अनुष्का शर्मा ने लिखी हैं और आखिर मैं वामिका उनकी बेटी ने लिखा है. इसके पीछे की वजह है कि विराट-अनुष्का की बेटी अभी केवल चार साल की हैं और कार्ड पर लिखी हैंडराइटिंग किसी बड़े की लग रही है. अनुष्का शर्मा ने इस लैटर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के साथ ही अपने पापा की फोटो भी शेयर की हैं, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने पिता को भी इस दिन पर बधाई दे रही हैं. अनुष्का ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले अपने पिता से प्यार किया और अब उनकी बेटी भी कर रही है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















