IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर तंज कसने के बाद ट्रोल हुए विजेंदर सिंह, लोगों ने कहा- 'तरस आती है तुम्हारी बुद्धि पर'
Vijender Singh-Vaibhav Suryavanshi: विजेंदर सिंह ने राजस्थान रॉयल्स प्लेयर वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर सोशल मीडिया पर तंज कसा था. उनका पोस्ट वायरल हुआ था, जिसके बाद अब वह ट्रोल भी हो रहे हैं.

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स प्लेयर वैभव सूर्यवंशी अपनी उम्र को लेकर शुरुआत से सवालों के घेरे में हैं, वह इसी वजह से सुर्ख़ियों में आए थे लेकिन आईपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक ठोकने के बाद लोग उनके टेलेंट की तारीफ़ कर रहे हैं. वैभव की उम्र को लेकर विजेंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि "भाई आजकल उम्र छोटी करके क्रिकेट में भी खेलने लगे."
हालांकि पूर्व बॉक्सर ने वैभव सूर्यवंशी का नाम तो नहीं लिखा, लेकिन ये साफ़ था कि वह उसी के बारे में बात कर रहे हैं क्योंकि जब से वह ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स द्वारा ख़रीदे गए, तभी से उनकी उम्र को लेकर सवाल उठ रहे थे. हालांकि अब लोग उनके टेलेंट की भी बात कर रहे हैं. इस पोस्ट के बाद विजेंदर सिंह को लोग ट्रोल करने लगे.
वैभव सूर्यवंशी पर पोस्ट कर ट्रोल हुए विजेंदर सिंह
Piano Master नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा, "विजेंदर, शायद यही वजह है कि तुम गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए. खुद से ज्यादा दूसरे पे ध्यान देते हो. वो भी एक छोटे से बच्चे पर, जो कि तुम्हारे फील्ड का भी नहीं है. शायद तुम उस फील्ड में जा भी नहीं सकते कभी. तरस आती है तुम्हारी बुद्धि पर."
Vijendar, shaayad yahi wajah hai ki tum gold medal nahi jeet paye. Khud se jyada dusre pe dhyaan dete ho. Wo bhi ek chote se bacche par, jo ki tumhare field ka bhi nahi hai.
— piano master (@ajoyprasad75) May 1, 2025
Shayad tum us field me jaa bhi nahi sakte kabhi.
Taras aati hai tumhari buddhi par.
एक अन्य यूजर ने लिखा, "उम्र नहीं, टेलेंट देखो." Love This Life नाम के एक यूजर ने लिखा, "आपको ऐेसे टैलेंट पर गर्व महसूस करना चाहिए. ऐसे कमेंट्स दे के आप देश के युवा का मनोबल गिरा रहे हो. बॉक्सर विजेंदर आपको एक रोल मॉडल होना चाहिए."
Aapko aise talent pe Garv mehsus karna chaiye, aise comments de ke aap apne hi desh ke yuva ka manobal gira rahe ho ! Boxer Vijender - you should be role model for fighters.
— Love_this_life (@nirvana_76) May 1, 2025
Vikramjeet नाम के यूजर ने लिखा, "विजेंदर सिंह, अगर आप एक युवा क्रिकेटर पर उंगली उठा रहे हैं तो कुछ तो प्रतिभा की इज्जत करो."
@boxervijender show some respect for the talent, if you are pointing fingers on the young cricketer 😏🙄
— Vikramjeet (@bindravikram) May 1, 2025
Sachi kehna sukhi rahna 👊🏽
— Vijender Singh (@boxervijender) May 1, 2025
इस पोस्ट के बाद पूर्व बॉक्सर विजेंदर सिंह ने एक और ट्वीट किया. उन्होंने शायद ट्रोलर्स को ही जवाब दिया. उन्होंने लिखा, "सच्ची कहना सुखी रहना." एक वीडियो भी इसको लेकर वायरल हो रहा है, जिसमें 2 लोग दावा कर रहे हैं कि वह वैभव सूर्यवंशी के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं. उसमे भी वह बोल रहे हैं कि वैभव की असली उम्र 16 साल ही है.
वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐतिहासिक शतक जड़ा था. वह अगले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स हार गई और आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















