एक्सप्लोरर
Vijay hazare Trophy: मुंबई के लिए बुरी खबर, लगातार दूसरा मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द
मुंबई की किस्मत इस बार उनका साथ नहीं दे रही है और उनके शुरुआती दोनों मैच बारिश की भेंट चढ़ गए हैं.

मौजूदा विजय हज़ारे ट्रॉफी की चैम्पियन टीम मुंबई की किस्मत इस बार उनका साथ नहीं दे रही है और उनके शुरुआती दोनों मैच बारिश की भेंट चढ़ गए हैं. गत चैम्पियन मुंबई और झारखंड के बीच बुधवार को यहां एलीट ग्रुप ए विजय हजारे ट्राफी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. मुंबई का यह दूसरा मैच है जो खराब मौसम के कारण रद्द हुआ. सौराष्ट्र के खिलाफ उसका पहला मैच भी बिना गेंद डाले बिना रद्द हो गया था. इससे दोनों टीमों के बीच चार अंक बराबर बांट दिये गये. वहीं खराब मौसम के कारण ग्रुप ए के अन्य दो मैच ‘केरल बनाम छत्तीसगढ़’ और ‘हैदराबाद बनाम गोवा’ भी नहीं हो सके. इससे दोनों मैचों में अंक बांट दिये गये. अब मुंबई की टीम यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को 29 सितंबर को कर्नाटक से भिड़ेगी. विजय हज़ारे ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में अब लगभग सभी टीमों ने अपना पहला मुकाबला खेल लिया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
आईपीएल 2026
Source: IOCL

















