6,6,6,6,6... इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी का धमाका, जड़ दिए पांच छक्के; 252 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई
Vaibhav Suryavanshi Hit 5 Sixes In England: वैभव सूर्यवंशी ने फिर एक बार बल्ले से कमाल दिखाया है. इंग्लैंड में वैभव ने तूफानी पारी खेली है, जिसमें इस युवा खिलाड़ी ने पांच छक्के लगाए हैं.

Vaibhav Suryavanshi Hit 5 Sixes: वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने एक बार फिर धमाल मचा दिया है. भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच खेले जा रहे वनडे मैच में वैभव ने पांच छक्कों के साथ तूफानी पारी खेली. लेकिन वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में अर्धशतक बनाने से चूक गए. वैभव ने 19 गेंदों में धमाकेदार पारी खेलते हुए 48 रन बनाए, जिसमें इस युवा खिलाड़ी ने तीन चौके और पांच छक्के लगाए.
VAIBHAV SURYAVANSHI SMASHED 48 FROM JUST 19 BALLS AGAINST ENGLAND U-19
— Shiva (@shivammahor9191) June 27, 2025
- This is madness, the future of Indian cricket is loading 🥶 pic.twitter.com/zuqtvCEa0A
वैभव सूर्यवंशी का इंग्लैंड में धमाल
वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी ने पहले वनडे मैच में भारत की जीत को आसान बना दिया है. वैभव की आईपीएल 2025 में बेहतर परफॉर्मेंस के बाद ही अंडर-19 टीम में जगह दी गई. अब वैभव ने उस मौके को पूरी तरह से भुनाया है. वैभव ने इस वनडे मैच में टी20 की तरह ही रन बरसाए हैं. वैभव ने 252.63 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. भारत के इस युवा खिलाड़ी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की खूब पिटाई की है.
गेंदबाजी में भी वैभव की एंट्री
वैभव सूर्यवंशी के बल्ले का कमाल तो लोगों ने आईपीएल 2025 में भी देखा, जब राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 35 गेंदों में शतक जड़ दिया. वहीं अब बल्लेबाजी के साथ वैभव गेंदबाजी में भी हाथ आजमा रहे हैं. आज इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में वैभव ने गेंदबाजी भी की. वैभव ने एक ही ओवर डाला, जिसमें उन्होंने केवल दो रन दिए.
जीत के करीब भारत
भारत-इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच चल रहे इस मैच में टीम इंडिया को 175 रनों का लक्ष्य मिला है. भारत ने 16 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं. अब टीम इंडिया को जीत के लिए 52 रनों की जरूरत है और अभी 34 ओवर बचे हैं.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















