भारत के सबसे बड़े 'दुश्मन' ट्रेविस हेड को इन 10 गेंदबाजों ने 'जीरो' पर किया आउट, लिस्ट में पाकिस्तानी भी शामिल
Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविड हेड को 10 गेंदबाज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जोरी पर आउट कर चुके हैं. इन गेंदबाजों में पाकिस्तानी गेंदबाज भी शामिल हैं.

10 Bowlers Who Dismissed Travis Head For A Duck: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) भारत के लिए अक्सर काल बनकर सामने आते हैं. क्रिकेट जगत में आप उन्हें भारतीय टीम का 'दुश्मन' भी कह सकते हैं. 2023 का वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हो या फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (2023), हेड की ताबड़तोड़ पारियों ने हमेशा ही भारतीय क्रिकेट और भारतीय फैंस को दुख दिया है. इसी बीच हम आपको ऐसे 10 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने हेड को 'जीरो' पर आउट किया है. लिस्ट में पाकिस्तानी बॉलर भी शामिल हैं.
1- ब्रैडली करी
स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाज ब्रैडली करी ने ट्रेविस हेड को हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज में गोल्डन डक पर आउट किया था. तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में हेड गोल्डन डक पर आउट हुए थे.
2- तबरेज शम्सी
दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर तबरेज शम्सी ने भी ट्रेविड हेड को जीरो पर आउट किया है. शम्सी ने वनडे में यह कमाल किया.
3- नवीन उल हक
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल ने भी ट्रेविड हेड को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा है. नवीन ने हेड को टी20 और वनडे में जीरो पर आउट किया है.
4- शाहीन अफरीदी
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने ट्रेविड हेड को वनडे में जीरो पर आउट किया.
5- बिलाल आसिफ
पाकिस्तानी गेंदबाज बिलाल आसिफ भी ट्रेविड हेड को जीरो पर आउट कर चुके हैं. बिलाल ने टेस्ट में हेड को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा.
6- स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेंज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी टेस्ट क्रिकेट में ट्रेविस हेड को जीरो पर आउट किया है.
7- केमार रोच
ट्रेविड हेड को जीरो पर आउट करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के पेसर केमार रोच भी शामिल हैं. रोच ने टेस्ट में हेड को जीरो पर आउट किया है.
8- शमार जोसेफ
वेस्टइंडीज के उबरते हुए तेज गेंदबाज शमार जोसेफ भी ट्रेविड हेड को टेस्ट क्रिकेट में जीरो पर आउट कर चुके हैं.
9- मीर हमजा
पाकिस्तानी गेंदबाज मीर हमजा भी ट्रेविस हेड को जीरो पर आउट करने वाले गेंदबाजों में शुमार हैं. मीर हमजा ने टेस्ट में हेड को जीरो पर पवेलियन वापस भेजा है.
10 कगिसो रबाडा
दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भी ट्रेविस हेड को जीरो पर आउट कर चुके हैं. रबाडा ने हेड को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा था.
ये भी पढे़ं...
Duleep Trophy 2024: रिंकू सिंह की दिलीप ट्रॉफी में हुई सरप्राइज एंट्री, इस टीम का होंगे हिस्सा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















