IND vs BAN: बांग्लादेश की अंडर19 टीम को विराट कोहली ने दिए खास टिप्स, कुलदीप-पंत ने की मुलाकात
IND vs BAN: बांग्लादेश की अंडर-19 टीम के खिलाड़ी विराट कोहली से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे और इस दौरान कोहली ने उन्हें इस खेल से जुड़ी कई बारीकियां भी सिखाईं.

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला ढाका में 22 दिसंबर से खेला जाना है. भारतीय टीम इस मैच के लिए अभ्यास कर रही थी कि इस दौरान उनके पास कुछ खास लोग पहुंचे. बांग्लादेश की अंडर-19 टीम के खिलाड़ी विराट कोहली से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे और इस दौरान कोहली ने उन्हें इस खेल से जुड़ी कई बारीकियां भी सिखाईं. कोहली के अलावा ऋषभ पंत और कुलदीप यादव ने भी युवा बांग्लादेशी खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की.
क्या मैच खेल पाएंगे राहुल?
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल के हाथ में अभ्यास करते हुए चोट लग गई थी. बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के मुताबिक राहुल की चोट गंभीर नहीं है, लेकिन उनके इस मैच में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है. यदि राहुल इस मैच में नहीं खेल पाए तो भारतीय टीम एक नए कप्तान के अंडर मैच खेलने के लिए उतरेगी. टीम के उप-कप्तान चेतेश्वर पुजारा को मैच में कप्तानी सौंपी जा सकती है. रविचंद्रन अश्विन और पंत भी कप्तानी के अच्छे विकल्प हैं, लेकिन देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट किसे मौका देने वाली है.
भारत ने सीरीज में ले रखी है बढ़त
भारतीय टीम ने चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त ले रखी है. पहले मैच में पुजारा ने पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में 102 रनों की पारी खेली थी. शुभमन गिल ने भी टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया तो वहीं कुलदीप यादव ने मैच में कुल आठ विकेट चटकाए थे.
𝗜𝗻𝘀𝗽𝗶𝗿𝗶𝗻𝗴 𝗴𝗲𝗻𝗲𝗿𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗻𝗲𝘅𝘁
— BCCI (@BCCI) December 21, 2022
The Bangladesh U19 team met and interacted with @imVkohli, @RishabhPant17 and @imkuldeep18 in Dhaka today. #TeamIndia #BANvIND pic.twitter.com/2uJP0NuUHA
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















