PAK vs ENG: 'मुल्तान का विकेट, गेंदबाजों की कब्रगाह', पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट के बीच दिग्गज का बड़ा दावा
PAK vs ENG 1st Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले के पहले ही दिन बल्लेबाज हावी दिखाई दिए.
PAK vs ENG 1st Test In Multan: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में 07 अक्टूबर, सोमवार से खेला जा रहा है. मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बैटिंग के लिए उतरी पाकिस्तान काफी अच्छे लय में दिख रही है. सिर्फ 08 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर जाने के बाद नंबर तीन पर बैटिंग के लिए आए कप्तान शान मसूद ने तेज गति से रन बनाते हुए दूसरे ही सेशन में शतक जड़ दिया. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने मुल्तान के विकेट को गेंदबाजों की 'कब्रगाह' करार दिया.
मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देख केविन पीटरसन पूरी तरह से हैरान रह गए. मुकाबले के पहले ही दिन इतनी सपाट पिच देखने के बाद पीटरसन ने दिलचस्प रिएक्शन दिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मुल्तान में वो विकेट- गेंदबाजों की कब्रगाह!"
That wicket in Multan - bowlers GRAVEYARD!
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) October 7, 2024
शान मसूद ने जड़ा शतक
पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान शान ने तेज-तर्रार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे सेशन में ड्रिक्स से पहले 102 गेंदो में 100 रन बना लिए थे. इस खबर को लिखे जाने तक पाकिस्तानी कप्तान दूसरे सेशन की समाप्ति पर 142 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 130 रनों पर नाबाद हैं. वहीं उनके साथ अब्दुल्लाह शफीक क्रीज पर मौजूद हैं. शफीक ने दूसरा सेशन पूरा होने तक 161 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 94 रन बना लिए हैं.
दूसरे सेशन तक पाकिस्तान का हाल
पाकिस्तान ने मुकाबले के पहले दिन का दूसरा सेशन खत्म होने तक 52 ओवर में सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 233 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. टीम ने इस दौरान सैम अय्यूब का विकेट गंवाया है, जो चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर सिर्फ एक चौके की मदद से सिर्फ 04 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.
ये भी पढ़ें...
PAK vs ENG: पाकिस्तानी कप्तान का कमाल, सबसे तेज अर्धशतक ठोक कर दी अंग्रेजों की सिट्टी-पिट्टी गुम