टीम इंडिया के टर्बनेटर भज्जी ने रेसलिंग रिंग में दिखाया कमाल
टीम इंडिया के टर्बनेटर भज्जी ने रेसलिंग रिंग में दिखाया कमाल


नई दिल्ली: अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को पटखनी देने वाले टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह यानी भज्जी अब क्रिकेट के मैदान से निकलर रेसलिंग अपने हाथ आजमा रहे हैं जी हां आपने सही पढ़ा.
जालंधर में WWE स्टार द ग्रेट खली की एकेडमी में भज्जी ने खालसा नाम के पहलवान को एक मिनट में चित कर दिया. खुद खली भी भज्जी के दांव को देख कर दंग रह गए.
इससे पहले भी भज्जी ने खली के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डाली थी. सबको पता है भज्जी और खली बहुत अच्छे दोस्त हैं. कुछ दिन पहले खली भज्जी के घर डिनर पर गए थे. तो भज्जी भी दोस्ती निभाने शनिवार को खली की एकेडमी में पहुंच गए.
मेहमान बन कर आए हरभजन को खली ने गदा देकर सम्मानित किया. रिंग में भज्जी को देख कर खालसा नामक पहलवान ने उन्हें चुनौती दे डाली. भज्जी काफी देर तक मना करते रहे लेकिन खालसा द्वारा उकसाने पर भज्जी को दो-दो हाथ करने पड़े.
भज्जी ने एक ही दांव में पहलवान खालसा को चित कर दिया. खली का भी कहना है कि भज्जी पहले से निपुण रेस्लर दिखते है जिन्हें सिखाने की कोई जरूरत नहीं है.
यहां देखे वीडियो-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















