चैंपियंस ट्रॉफी से पहले RCB के स्टार का कमाल, रोहित-विराट को भी कर रहा फेल; भारतीय स्क्वाड के लिए ठोका दावा
Champions Trophy India Squad: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान जल्द होने वाला है. RCB के एक धाकड़ प्लेयर ने भी स्क्वाड में जगह बनाने का दावा ठोक दिया है.

India Squad Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान ही ऐसी टीम हैं, जिन्होंने अपने स्क्वाड की घोषणा नहीं की है. BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने बताया था कि टीम इंडिया का एलान 18 या 19 जनवरी को किया जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी के मैच वनडे फॉर्मेट में खेले जाएंगे. 50-ओवर फॉर्मेट की बात हो रही हो तो विराट कोहली और रोहित शर्मा नए-नए कीर्तिमान स्थापित करते रहते हैं. रोहित-विराट की चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में जगह लगभग पक्की लग रही है, मगर इस रेस में अब IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल भी शामिल हो गए हैं.
देवदत्त पडिक्कल इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में कहर बरपा रहे हैं. बड़ौदा के खिलाफ मैच में उन्होंने शतक (102 रन) ठोका और फिर हरियाणा के खिलाफ मैच में 86 रनों की शानदार पारी खेली थी. उनकी उम्र अभी महज 24 साल है, लेकिन लिस्ट-ए करियर में उनके आंकड़े विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को भी फेल करते हैं. उन्होंने लिस्ट-ए (50-ओवर फॉर्मेट) में अब तक 32 मैच खेले हैं, जिनमें उनके रनों का आंकड़ा 2,000 को लांघ चुका है.
देवदत्त पडिक्कल इसलिए भी चर्चाओं में हैं क्योंकि उन्होंने ये 2 हजार से अधिक रन 82.52 के अविश्वसनीय औसत से बनाए हैं. पडिक्कल के नाम इन 32 लिस्ट-ए मैचों में 9 शतक और 12 फिफ्टी हैं. इसका मतलब वो प्रत्येक 10 में से लगभग 7 पारियों में पचास या उससे अधिक रन बना रहे हैं. इतनी शानदार फॉर्म के चलते उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने का दावा ठोक दिया है. वो इसलिए भी खास हैं क्योंकि उनका स्ट्राइक रेट भी 90 से ऊपर है, इसके बावजूद 80 के अधिक के औसत से रन बनाना किसी चमत्कार से कम नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया के महान ऑलराउंडर माइकल बेवन का लिस्ट-ए क्रिकेट में औसत सबसे अधिक हुआ करता था. उन्होंने 57.86 के औसत से रन बनाए थे, लेकिन देवदत्त पडिक्कल उनसे कहीं आगे निकल चुके हैं क्योंकि वो 82 से अधिक के औसत से रन बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Team India Fitness: टीम इंडिया पर लागू होगा कोहली का 'फिटनेस फॉर्मूला', खिलाड़ियों की बढ़ेगी दिक्कत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















