U19 Women's T20 World Cup 2025: टीम इंडिया एक बार फिर बनी चैंपियंन, U19 वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 में नहीं गंवाया एक भी मैच
Team India Champion U19 W T20 World Cup 2025: भारत ने अंडर 19 वीमेंस टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है. भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया.

Team India Champion U19 W T20 World Cup 2025: भारत की अंडर 19 वीमेंस टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया अंडर 19 विमेंस टी20 विश्व कप 2025 का खिताब जीत गई है. उसने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से रौंद दिया. खास बात यह है कि भारत ने टूर्नामेंट में खेले सभी मैच जीते. उसे एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा. टीम इंडिया के लिए जी तृषा ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. वे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहीं.
दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में भारत के खिलाफ ऑल आउट होने तक 82 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन वूर्स्ट ने बनाए. उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन जोड़े. इस दौरान 3 चौके लगाए. ओपनर जेमा बोथा 16 रन बनाकर आउट हुईं. इस दौरान भारत के लिए तृषा ने 3 विकेट झटके. परुनिका और आयुषी शुक्ला ने 2-2 विकेट लिए. वैष्णवी ने भी 2 विकेट लिए.
दक्षिण अफ्रीका के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 11.2 ओवरों में महज 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए जी कमलिनी और जी तृषा ओपनिंग करने आईं. कमलिनी महज 8 रन बनाकर आउट हुईं. तृषा ने नाबाद 44 रनों की पारी खेली. उन्होंने 33 गेंदों का सामना 8 चौके लगाए. सनिका चाल्के ने नाबाद 26 रनों की पारी खेली. उन्होंने 4 चौके लगाए. इस तरह भारत ने फाइनल 9 विकेट से जीता.
बता दें कि भारत ने अंडर 19 वीमेंस टी20 विश्व कप 2025 के अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराया था. इसके बाद मलेशिया, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की. टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड और इंग्लैंड को भी हराया था. अब फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से रौंद दिया है.
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! 🏆#TeamIndia 🇮🇳 are the ICC U19 Women’s T20 World Cup 2025 Champions 👏 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 2, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/hkhiLzuLwj #SAvIND | #U19WorldCup pic.twitter.com/MuOEENNjx8
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 🏆 🇮🇳
— ICC (@ICC) February 2, 2025
Congratulations India 👏#U19WorldCup #SAvIND pic.twitter.com/OZ7KMDkG4E
यह भी पढ़ें : पति-पत्नी की क्रिकेट जुगलबंदी, मिचेल स्टार्क और एलिसा हीली ने रचा अद्भुत इतिहास
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















