IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में पंत या कार्तिक? आकाश चोपड़ा ने बताया किसे मिलना चाहिए मौका
Aakash Chopra: भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए ऋषभ पंत को टीम में शामिल करने की मांग की है.

India vs England: टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में 10 नंवबर को भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होगा. दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. वहीं इस मैच से पहले फिर से ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इन्हीं चर्चाओं के बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया है कि इस महत्वपूर्ण मुकाबले में किसे टीम में जगह मिलनी चाहिए.
आकाश चोपड़ा ने पंत को दी तरजीह
भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर इसे लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि ‘इंग्लैंड के खिलाफ पंत को दिनेश कार्तिक के जगह पर तरजीह मिलनी चाहिए. इस पर बहुत बहस हो रही है. पर यहां कुछ बात समझना जरूरी है. 1 अगर पंत मैच खेलते हैं तो हार्दिक पांड्या को नंबर 6 पर बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है इससे उनकी बैटिंग पर असर पड़ेगा. 2. पंत ने इस विश्व कप में एक ही मैच खेला है ऐसे में उनकी फॉर्म? लेग स्पिनर के खिलाफ शॉट्स खेलने की बात है तो उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिलना चाहिए था, जहां शादाब खान और मोहम्मद नवाज जैसे गेंदबाज थे’.
आकाश ने कहा कि ‘दिनेश कार्तिक ने ज्यादा बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन अफ्रीका के अलावा किसी भी और मैच में उनके पास मौका ही नहीं था ज्यादा कुछ करने का’.
टीम मैनेजमेंट पर भी साधा निशाना
पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर आकाश चोपड़ा ने टीम मैनेजमेंट पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘मछली को पेड़ चढ़ने के लिए जज नहीं करना चाहिए. नहीं तो आप निराश होंगे और मछली को फेल बताएंगे. भारत को पंत या डीके को लेकर एशिया कप में फैसला कर लेना चाहिए था. एशिया कप के दौरान आपको यह पता हो जाना चाहिए था कि पंत या दिनेश कार्तिक में आपकी पहली च्वाइस कौन हैं और उसी खिलाड़ी के साथ टिके रहना चाहिए था’.
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL


















