T20 Blast: 22 गेंदों में 110 रन...T20 ब्लास्ट में जॉर्डन कॉक्स की विस्फोटक पारी देखकर हैरान दुनिया
T20 Blast: टी20 ब्लास्ट में Hampshire ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जॉर्डन कॉक्स (139) की विस्फोटक पारी से Essex ने 4 गेंद शेष रहते जीत हासिल की.

टी20 ब्लास्ट में गुरुवार को हुए मुकाबले में 24 साल के विकेट कीपर बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेलकर सभी को चौंका दिया. जॉर्डन कॉक्स ने इस पारी में सिर्फ छक्के चौकों से ही शतक भी बना लिया. इस पारी ने Essex को Hampshire के खिलाफ 4 विकेट से जीत दिलाई.
पहले बल्लेबाजी करते हुए Hampshire ने 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. टोबी अल्बर्ट ने 84 रनों की अच्छी पारी खेली थी, हिल्टॉन कार्टवाइट ने 23 गेंदों में ताबड़तोड़ 56 रन बनाए, इसमें उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके जड़े. लेकिन इन दोनों पारियों पर भारी रही जॉर्डन कॉक्स की पारी, जिसने Essex को 4 गेंद शेष रहते जीत दिलाई.
22 गेंदों में कैसे बनाए 110 रन
जॉर्डन कॉक्स ने 60 गेंदों में 231.67 की स्ट्राइक रेट से 139 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत तक लेकर गए. इस पारी में उन्होंने 11 छक्के और 11 चौके लगाए, यानी सिर्फ इन्हे गिने तो उन्होंने 22 गेंदों में 110 रन बनाए. 11 गेंदों पर 11 चौकों से 44 रन और 11 गेंदों पर 11 छक्कों से 66 रन.
🎆 Watch the full highlights of Jordan Cox’s explosive innings as sixes rained down over Chelmsford!
— Essex Cricket (@EssexCricket) July 17, 2025
▶️ https://t.co/cjOWQVOsus
🦅 #EaglesRise pic.twitter.com/MhsdJiNsF7
विकेट कीपर बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स के आलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. Essex के दोनों सलामी बल्लेबाज माइकल पेपर (23) और पॉल वॉल्टर (13) बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे, लेकिन इसके बाद जॉर्डन ने ताबड़तोड़ पारी खेली.
अंक तालिका में कहां हैं दोनों टीमें
टी20 ब्लास्ट के साउथ ग्रुप में शामिल Essex इस जीत के बाद भी अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान पर है. 13 मैचों में ये टीम की तीसरी ही जीत है, जबकि 9 मैच हार चुकी है. साइमन हार्मर की कप्तानी वाली इस टीम के 14 अंक हैं.
Hampshire हारने के बावजूद अंक तालिका में 30 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. क्रिस वुड की कप्तानी वाली ये टीम की छठी हार है. टीम ने 14 में से 7 मैच जीते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















