क्रिकेट के बाद 'रॉकस्टार' बनने की तैयारी में हैं सुरेश रैना
टीम इंडिया का स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना इन दिनों संगीत में अपना हाथ आजमा रहे हैं. रैना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी एक गाने के टीजर को रीलीज किया है. गाने का बोल ‘सपनों के ननिहाल में’ हैं. इस वीडियो में रैना के साथ उनकी पत्नी प्रियांका भी नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया का स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना इन दिनों संगीत में अपना हाथ आजमा रहे हैं. रैना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी एक गाने के टीजर को रीलीज किया है. गाने का बोल ‘सपनों के ननिहाल में’ हैं. इस वीडियो में रैना के साथ उनकी पत्नी प्रियांका भी नजर आ रही हैं.
रैना इससे पहले भी एक फिल्म के लिए गाना गा चुके हैं. साल 2015 में आई फिल्म 'मेरठिया गैंगस्टर्स' में आवाज दी थी. इस गाने के बोल थे 'तू मिला..सब मिला और क्या मांगू मैं...'
टीम इंडिया से बाहर चल रैना इन दिनों अपनी फिटनेस पर भी काफी मेहनत कर रहे हैं और हाल ही में उन्होंने यो-यो टेस्ट भी पास किया था. इसके अलावा आईपीएल के 11वें सीजन के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स उन्हें अपनी टीम में रिटेन किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















