Steve Smith Retirement: सेमीफाइनल की हार का सदमा या कोई और कारण? स्टीव स्मिथ ने अचानक क्यों लिया संन्यास
Steve Smith Retirement IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने अचानक संन्यास की घोषणा करके सभी को चौंका दिया. ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

Steve Smith Retirement IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. स्मिथ के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. वे कप्तानी में भी खुद को साबित कर चुके हैं. लेकिन अब वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. स्मिथ ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में हार के बाद यह घोषणा की. स्मिथ ने संन्यास का अचानक ऐलान करके सभी को चौंका दिया.
स्मिथ ने संन्यास के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि करियर के दौरान कई यादों को बटोरा है. स्मिथ ने अचानक संन्यास क्यों लिया, इसको लेकर उन्होंने कुछ खास नहीं बताया. लेकिन स्मिथ ने ये जरूर कहा कि वे युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं. क्रिकेट.कॉम.एयू के मुताबिक स्मिथ ने कहा कि अब दूसरे खिलाड़ियों को वनडे विश्व कप 2027 की तैयारी करने का अच्छा मौका है.
भारत के खिलाफ करारी हार का गम नहीं भुला पाएंगे स्मिथ -
स्मिथ के लिए भारत के खिलाफ मिली हार को भुलाना आसान नहीं होगा. ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. लेकिन यहां उसे 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाए. स्मिथ अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में 19 रन ही बना सके थे. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे.
स्मिथ ने वनडे में ढाई सालों से नहीं जड़ा था एक भी शतक -
अगर स्मिथ की पिछली पारियों पर नजर डालें तो वे करीब ढाई साल से वनडे में शतक नहीं लगा पाए हैं. स्मिथ ने आखिरी वनडे शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा था. उन्होंने सितंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने वनडे करियर के दौरान 12 शतक ही लगाए हैं. स्मिथ 35 अर्धशतक लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Steve Smith Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में हार के बाद स्टीव स्मिथ ने लिया संन्यास, वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















