Steve Smith Big Bash League: 1 गेंद पर बनाए 16 रन! स्टीव स्मिथ ने फिर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, इस बार जड़े 6 छक्के
16 runs in 1 ball Video: बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे स्टीव स्मिथ का बल्ला आग उगल रहा है. लगातार दो शतक के बाद स्मिथ ने अब 66 रनों की तूफानी पारी खेली.
16 runs in 1 ball Video, Steve Smith Big Bash League: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ का बल्ला घरेलू टी20 लीग बिग बैश में जमकर बोल रहा है. बिग बैश लीग में वह जमकर रन बना रहे हैं. अब उन्होंने एक गेंद पर 16 रन बनाकर फिर से सनसनी फैला दी है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे स्टीव स्मिथ का बल्ला आग उगल रहा है. लगातार दो शतक के बाद स्मिथ ने अब 66 रनों की तूफानी पारी खेली. बिग बैश लीग में अब तक खेले चार मैचों में स्टीव स्मिथ ने 109.33 की औसत और 180.22 के स्ट्राइक रेट से 328 रन बना डाले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 छक्के और 18 चौके निकले हैं.
15 runs off one legal delivery! 😵💫
— KFC Big Bash League (@BBL) January 23, 2023
Steve Smith's cashing in once again in Hobart 🙌#BucketBall #BBL12 pic.twitter.com/G3YiCbTjX7
बिग बैश लीग में अपने शानदार प्रदर्शन से स्टीव स्मिथ ने बता दिया है कि वो टेस्ट और वनडे के अलावा टी20 में भी आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं. बीबीएल में उन्होंने बखूबी इस बात का सबूत दिया है. सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलने वाले स्टीव स्मिथ ने इस तूफानी अर्धशतक से पहले लगातार दो शतक जड़े थे.
101(56), 125*(66) & 66(33) by Steve Smith in the last 3 innings in BBL.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 23, 2023
This was ball-striking at its best!!! pic.twitter.com/gZodatYbw7
आईपीएल ऑक्शन में नहीं मिला था कोई खरीदार
गौरतलब है कि आईपीएल की नीलामी में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था. वह आईपीएल 2021 में ही आखिरी बार इस लीग का हिस्सा थे. हालांकि, अब बिग बैश लीग में उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी देख यही लग रहा है कि आईपीएल में उन्हें न खरीद कर टीमों ने गलती कर दी है.
ON THE ROOF.
— 7Cricket (@7Cricket) January 23, 2023
Steve Smith 🔥 #BBL12 pic.twitter.com/XLxROgo7hW
Source: IOCL


















