एक्सप्लोरर
SL vs Ban: सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी श्रीलंका, बांग्लादेश के पास एक अंतिम मौका
दोनों टीमों के बीच आज तीन वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. श्रीलंका 44 साल बाद अपने घरेलू मैदान पर कोई सीरीज जीती है. तो वहीं बांग्लादेश सम्मान के तौर पर अपना आखिरी मैच जीतना चाहेगी.

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच आज तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले तीन मैचों की सीरीज में श्रीलंका ने अपने पहले दोनों मैचों पर कब्जा कर लिया है. पहले मुकबाल में टीम ने अपने तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को फेयरवेल दिया था. इस मैच को टीम ने 91 रनों से जीता था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी. इस जीत के साथ श्रीलंका की टीम ने 44 महीनों के बाद किसी सीरीज पर अपना कब्जा जमाया. अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश की टीम इस सीरीज को जीत पर खत्म करना चाहेगी. बांग्लादेश की टीम शाकिब अल हसन के बिना इस बार मैदान पर उतरी थी. इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश की तरफ से हाल ही में वर्ल्ड कप 2019 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इस दौरान टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने भी शानदार प्रदर्शन किया था. ये खिलाड़ी भी इस सीरीज में बांग्लादेश के साथ नहीं है. दोनों की नामौजूदगी में टीम कमाल नहीं कर पाई और अपने दोनों मुकाबले हार गई. इस दौराम तमिम और मुशफिकुर के कंधों पर टीम का भार है. कब और कहां होगा मैच दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 2:30 बजे से शुरू होगा. प्रेमादासा स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा. यूजर्स इस मैच को सोनी सिक्स पर देख सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
ओटीटी
Source: IOCL
















