AFG vs AUS: स्पेंसर जॉनसन की खतरनाक यॉर्कर पर चारों खाने चित रहमानुल्लाह गुरबाज़, शून्य पर आउट, देखें वीडियो
AFG vs AUS Champions Trophy 2025: रहमानुल्लाह गुरबाज़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के महत्वपूर्ण मुकाबले में खाता भी नहीं खोल पाए. उन्हें स्पेंसर जॉनसन ने एक खतरनाक यॉर्कर गेंद पर बोल्ड किया.

Afghanistan vs Australia: चैंपियंस ट्रॉफी का मैच नंबर 10 अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि उसको पहला झटका पहले ही ओवर में लगा जब रहनुल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें स्पेंसर जॉनसन ने एक खतरनाक यॉर्कर गेंद पर बोल्ड किया.
बाएं हाथ के गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने शुरूआती ओवर काफी अच्छा डाला. लगातार 4 गेंदें बल्ले से कोई रन नहीं आने के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज ने पांचवी गेंद पर बोल्ड हो गए. जॉनसन की इस अंदर आती गेंद को बल्लेबाज बिलकुल भी भांप नहीं पाए. उनके बल्ले के आने से पहले ही गेंद विकेटों पर जा चुकी थी. दोनों आगामी आईपीएल (IPL 2025) में एक ही टीम के लिए खेलेंगे.
Goneee!#SpencerJohnson sends #RahmanullahGurbaz packing with a brilliant yorker!
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 28, 2025
📺📱 Start Watching FREE on JioHotstar: https://t.co/3pIm2C5OWa#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #AFGvAUS | LIVE NOW on Star Sports 2 & Sports 18-1 pic.twitter.com/FGSwXB2WGA
आईपीएल में एक ही टीम में शामिल हैं जॉनसन और गुरबाज
रहमानुल्लाह गुरबाज और स्पेंसर जॉनसन आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे. पिछले साल गुजरात के लिए खेलने वाले जॉनसन को ऑक्शन में केकेआर ने 2 करोड़ 80 लाख की बोली लगाकर ख़रीदा है. जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज को केकेआर ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में अपने दल में शामिल किया.
ऑस्ट्रेलिया से वनडे में कभी नहीं जीता पाया है अफगानिस्तान
इस मैच से पहले अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 वनडे मैच खेले गए हैं. सभी में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है. बेशक अफगानिस्तान ने एक भी मैच नहीं जीता है लेकिन 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी थी. लगभग हार चुके मैच को ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल की 201 रनों की पारी के सहारे जीत लिया था.
चैंपियंस ट्रॉफी के इस मैच में अगर अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो वह टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन जाएगी. इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड अपना स्थान कन्फर्म कर चुके हैं.
Source: IOCL









