एक्सप्लोरर

SAvsIND 3rd T20: रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को सात रन से हराते हुए भारत ने किया टी20 सीरीज पर कब्जा

SAvsIND 3rd T20: रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को सात रन से हराते हुए भारत ने किया टी20 सीरीज पर कब्जा

SOUTH AFRICA VS INDIA 3rd T20 LIVE UPDATE

साउथ अफ्रीका का जवाब

रोमांचक मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को सात रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. भारत के द्वारा दिए गए 173 रनों के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीकी छह विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी.

साउथ अफ्रीकी पारी के 17वें ओवर तक भारत की जीत आसान लग रही थी लेकिन डेब्यू मैच में 24 गेंद पर 49 रनों की तूफानी पारी खेल क्रिस्टियान जोंकर ने मुकाबले को रोमांचक बना दिया. अंतिम गेंद पर उनके आउट होने के साथ ही भारत ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया.

साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी धीमी रही. तीसरे ओवर में पहले विकेट के गिरने के बाद रन बनाने की गति और भी धीमी हो गई. बढ़ते दबाव के बीच कप्तान जे पी डुमिनी(55) ही मोर्चा संभालते हुए दिखे और लगातार दूसरे मैच में अर्द्धशतक लगाया लेकिन उनके आउट होने के बाद भारत की जीत लगभग तय हो गई थी. भारत की ओर से भुवनेश्वर ने 24 रन देकर दो विकेट लिए. बुमराह,पांड्या,रैना और ठाकुर को 1-1 सफलताएं मिली.

विकेट,ओवर 16.3 - अब बुमराह ने दिखाया दम, लंबे शॉट के लिए मशहूर क्रिस मोरिस(4) क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे. स्कोर 114 पर 5

विकेट,ओवर 15.6 - अर्द्धशतकीय पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे डुमिनी(55), ठाकुर की गेंद को हवा में ऊंचा खेल गए और कप्तान का कैच कप्तान ने लपकते हुए जीत की खुशबू दर्शकों में फैला दी. स्कोर 109 पर 4. जीत के लिए 24 गेंद पर 64 रनों की जरूरत

कप्तानी पारी - कप्तान डुमिनी एक बार फिर कप्तानी पारी खेलते हुए सीरीज का दूसरा और करियर का 11वां अर्द्धशतक लगाया. 38 गेंद की पारी में उन्होंने 2 चौका और 3 छक्के लगाए हैं.

SAvsIND 3rd T20: रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को सात रन से हराते हुए भारत ने किया टी20 सीरीज पर कब्जा

 

हार्दिक पांड्या का ओवर खत्म - अपना आखिरी ओवर लेकर आए पांड्या ने खतरनाक क्लासेन को मि़ड ऑफ में भुवेनश्वर के हाथों कैच करा कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. पिछले ओवर में उन्हें जीवनदान मिला था लेकिन एक ओवर से ज्यादा पारी आगे नहीं बढ़ा पाए. पांड्या ने अपने चार ओवर का कोटा पूरा किया.  इस दौरान उन्होंने सिर्फ 22 रन दिए और एक महत्वपूर्ण विकेट भी झटका. स्कोर 79 पर 3


कैच ड्रॉप - ओवर 11.1- अक्षर पटेल की पहली गेंद पर ठाकुर ने खतरनाक क्लासेन का कैच लॉग ऑन बाउंड्री पर ड्रॉप किया. जिसके जवाब में अगली दो गेंद पर डुमिनी ने बेहतरीन छक्के लगाए.  ओवर से कुल 16 रन आए.

विकेट, ओवर 9.1 - जिस विकेट की तलाश भारतीय टीम को थी वो दिलाई सुरेश रैना ने. बल्ले से कमाल के बाद रैना ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई. डेविड मिलर शॉर्ट गेंद को मिड विकेट की ओर हवा में खेल गए. अक्षर पटेल ने आसान कैच लेकर जश्न का मौका दिया. स्कोर 45 पर 2

पावरप्ले - भारत ने जहां पहले छह ओवर में 57 रन बनाए थे वहीं साउथ अफ्रीका के सिर्फ 25 रन आए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने भारत को पहली सफलता दिलाई. मिलर 11 और कप्तान डुमिनी 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. भुवी ने अपने तीन ओवर में सिर्फ 13 रन खर्चे. बुमराह ने अपने एकमात्र ओवर में दो रन दिए जबकि ठाकुर ने दो ओवर में 9 रन दिए. भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को पावरप्ले में बांध कर रखा.

चौथे ओवर में पहला बदलाव,बमुराह की जगह शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी करने आए हैं. लेकिन मिलर हैं सामने और स्वागत कवर पर लॉफटेड शॉट के साथ किया.

 

विकेट,ओवर 2.5 - भुवनेश्वर ने दिलाई पहली सफलता, हेंडरिक्स 13 गेंद पर 7 रन बानकर धवन के हाथों मिड विकेट पर लपके गए. स्कोर 10 पर 1

नई सलामी जोड़ी के साथ साउथ अफ्रीका ने पारी की शुरुआत की. हेंडरिक्स का साथ देने डेविड मिलर आए हैं.

 

भारत की पारी -

तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत ने शिखर धवन के 46 और सुरेश रैना के 43 रनों की बदौलत निर्धारित 20 में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए. भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर जूनियर डाला के आगे बेबस दिखे. उन्होंने 35 रन देकर भारत के तीन बल्लेबाजों को पेवलियन भेजा और धवन को रन आउट भी किया.

कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप रहे और डाला ने एक बार फिर उन्हें मैच का अपना पहला शिकार बनाया. रोहित के जल्द आउट होने के बाद सुरेश रैना ने एक बार फिर आक्रामक रुख अपनाया और पहले ही गेंद पर छक्के के साथ अपना खाता खोला. पावरप्ले के दौरान रैना तेज गति से रन बना रहे थे दूसरी तरफ शिखर धवन सिंगल से ही काम चला रहे थे. रैना 43 रन बनाकर शम्जी के शिकार हुए. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी निभाई.

दो जीवनदान मिलने के बाद धवन ने मोर्चा संभाला और पारी का पहला चौका 12वें ओवर में लगाया. मनीष पांडे इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 13 रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हुए कप्तान ने हार्दिक पांड्या को दिनेश कार्तिक और महेन्द्र सिंह धोनी से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा.

46 रन पर धवन के आउट होने के बाद भारत की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई. धोनी और पांड्या स्लोअर गेंद के सामने सिंगल डबल ही निकालते रहे. 18वें ओवर में मोरिस को छक्का लगाकर पांड्या ने रन गति तेज करने की कोशिश की. लेकिन अगले ओवर में धोनी (12) डाला के तीसरे शिकार बनकर पवेलियन लौटे. अंतिम ओवर में भारत ने पांड्या और कार्तिक के विकेट गंवाए. अंतिम के पांच ओवर में भारत ने 47 रन बनाए जबकि उनके चार बल्लेबाज आउट हुए.

विकेट, ओवर 19.4 - मोरिस ने दिनेश कार्तिक को LBW कर भारत को सातवां झटका दिया. कार्तिक के बल्ले से आए 13 रन(3 चौका). भारत 168 पर 7

विकेट, ओवर 19.2 - दूसरे विकेट के रूप में रैना के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, लेकिन लगभग 10 ओवर मैदान पर रहने के बाद भी बल्ले से सिर्फ 21 रन ही बना सके. अपनी पारी में उन्होंने सिर्फ एक छक्का लगाया. भारत 163 पर 6

विकेट, ओवर 18.2 - रन गति तेज करने और साउथ अफ्रीका को सम्मानजनक चुनौती देने की कोशिश में धोनी 12 रन बनाकर डाला की गेंद पर पवेलियन लौटे. भारत 151 पर 5

विकेट, ओवर 15.1 - रैना के बाद धवन भी अर्द्धशतक से चूके. डाला की बेहतरीन थ्रो पर 46 रन की पारी खेलने के बाद रन आउट होकर पवेलियन लौटे धवन. भारत 126 पर 4

विकेट,ओवर 13.1 - डाला ने पिछले मैच में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बानने वाले मनीष पांडे को लॉग ऑन पर कैच आउट कराकर टीम को तीसरी सफलता दिलाई. पांडे के बल्ले से निकले 13 रन. भारत का स्कोर 111 पर 3

विकेट,ओवर 9.4 - अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे रैना 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बेहतरीन लय में दिख रहे थे रैना, शम्जी की गेंद पर सीधे बल्ले से लॉफ्टेड शॉट खेला लेकिन गेंद बाउंड्री से पहले बेहार्डियेन ने कैच लपक कर भारत को दूसरा झटका दिया. रैना ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया. दस ओवर के बाद भारत 81 पर 2

पावरप्ले - कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान पर आए सुरेश रैना ने एक बार फिर आक्रामक रुख अपनाया और मैदान पर बेहतरीन शॉट लगाए. रैना साफ कर चुके हैं कि उनका काम पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का है. 17 गेंद में रैना ने 32 रन बना लिए हैं. जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल है. दूसरी तरफ धवन 11 गेंद पर 10 रन बानकर खेल रहे हैं. उन्हें पावरप्ले के अंतिम ओवर में एक जीवन दान भी मिला. भारत 57 पर 1

ओवर 3 - कप्तान डुमिनी खुद गेंदबाजी करने उतरे. पिछले ओवर में रैना ने आते ही छक्का लगाकर प्रेशर मेजबान टीम के ऊपर दे दी. दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को देखने के बाद डुमिनी खुद ही गेंदबाजी करने आए. स्कोर 30 पर 1

विकेट, ओवर 1.3 - एक बार फिर जूनियर डाला ने रोहित शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई. भारत 14 पर 1

पहला ओवर -  क्रिस मौरिस ने ओवर की शुरुआत नो बॉल के साथ की. कप्तान रोहित शर्मा ने दो रन लेकर फ्री हिट की तैयारी की लेकिन सिर्फ एक रन ही बने इस गेंद पर. दो बाउंड्री के साथ पहले ओवर से कुल 13 रन आए. दोनों चौके रोहित शर्मा के बल्ले से निकले

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जा रहा तीसरा टी 20 किसी फाइनल से कम नहीं है. भारत ने जहां पहले टी20 में मेजबान को 28 रनों से हराया था वहीं दूसरे टी20 में वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट से पटखनी दी थी.

SAvsIND 3rd T20: रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को सात रन से हराते हुए भारत ने किया टी20 सीरीज पर कब्जा

 

टॉस से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. पहले मुकाबले में चोटिल होने के कारण कप्तान विराट कोहली मुकाबले से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे. कोहली की जगह दिनेश कार्तिक प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं. साउथ अफ्रीका के कप्तान जे पी डुमिनी ने लगातार तीसरी बार सीरीज में टॉ़स जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.


टीम में बदलाव-
भारतीय टीम में कप्तान कोहली के अलादा दो बदलाव किए गए हैं. जसप्रीत बुमराह फिट हो कर वापसी कर रहे हैं, जयदेव उनादकट पिछले मुकाबले में काफी मंहगे साबित हुए थे और उन्हें इस निर्णायक मुकाबले से बाहर रखा गया है. वहीं युजवेन्द्र चहल की जगह अक्षर पटेल को पहली बार सीरीज में खेलने का मौका मिला है.

साउथ अफ्रीका ने भी टीम में दो बदलाव किए हैं. पेटरसन और जोन जोन स्मट्स की जगह क्रिस्टियान जोंकर और एरोन फागिंसो को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.

आंकड़े जो भारत को बनाती है विजेता-

T-20 में जब भी टीम इंडिया 1-1 से बराबरी पर रही है तो सीरीज उसके ही नाम हुई है.
2016 में 3 T-20 की सीरीज 1-1 से बराबर थी. टीम इंडिया ने श्रीलंका को आखिरी मैच में 14 फरवरी 2016 को 9 विकेट से पटक दिया.
2016 में ही जिम्बॉब्वे में सीरीज 1-1 से बराबरी पर थी. हरारे में आखिरी मैच में टीम इंडिया ने 22 जून 2016 को 3 रन से जीत दर्ज कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया.
 
2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 3 T-20 मैच की सीरीज 1-1 से बराबर थी. बैंगलुरू में 1 फरवरी 2017 को टीम इंडिया ने आखिरी मैच में 75 रन से जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाया. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सीरीज 1-1 से बराबर थी और आखिरी मैच में 7 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में टीम इंडिया 6 रन से जीती और सीरीज पर कब्जा जमाया.

टीमें :-

भारत - शिखर धवन, रोहित शर्मा( कप्तान ), सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह,शर्दुल ठाकुर.

साउथ अफ्रीका - जेपी डुमिनी ( कप्तान ), फरहान बेहार्डियेन, जूनियर डाला, रीजा हेंडरिक्स, क्रिस्टियान जोंकर, एंडेल फेलहलुवायो, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, एरोन फागिंसो, तबरेज शम्सी

और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

'बांग्लादेश में खुद ही शामिल हो सकता है असम, अगर...', असम CM का चौंकाने वाला बयान, सरमा के दावे से सब हैरान
'बांग्लादेश में खुद ही शामिल हो सकता है असम, अगर...', असम CM का चौंकाने वाला बयान, सरमा के दावे से सब हैरान
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में इस दिन से बंद हो जाएगा स्पर्श दर्शन, नए साल पर उमड़ती भीड़ को देखकर फैसला
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में इस दिन से बंद हो जाएगा स्पर्श दर्शन, नए साल पर उमड़ती भीड़ को देखकर फैसला
तुर्किए से लौट रहे लीबिया के आर्मी चीफ की प्लेन क्रैश में मौत, पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का किया मैसेज, लेकिन टूटा संपर्क
तुर्किए से लौट रहे लीबिया के आर्मी चीफ की प्लेन क्रैश में मौत, पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का किया मैसेज, लेकिन टूटा संपर्क
महज 21 साल की उम्र में शेफाली वर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रचा इतिहास, बनाया ये खास रिकॉर्ड
महज 21 साल की उम्र में शेफाली वर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रचा इतिहास, बनाया ये खास रिकॉर्ड

वीडियोज

ब्रोकन हार्ट का दीवाना दरिंदा
Nepal जा रही एक बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बची 56 यात्रियों की जान
बांग्लादेश में बवाल, देश में उबाल
हिंदू-मुसलमान में ही देश कल्याण? विश्लेषकों का सटीक विश्लेषण
हिंदू टॉर्चर पर चुप्पी और क्रिसमस पर इतना क्लेश क्यों?

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'बांग्लादेश में खुद ही शामिल हो सकता है असम, अगर...', असम CM का चौंकाने वाला बयान, सरमा के दावे से सब हैरान
'बांग्लादेश में खुद ही शामिल हो सकता है असम, अगर...', असम CM का चौंकाने वाला बयान, सरमा के दावे से सब हैरान
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में इस दिन से बंद हो जाएगा स्पर्श दर्शन, नए साल पर उमड़ती भीड़ को देखकर फैसला
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में इस दिन से बंद हो जाएगा स्पर्श दर्शन, नए साल पर उमड़ती भीड़ को देखकर फैसला
तुर्किए से लौट रहे लीबिया के आर्मी चीफ की प्लेन क्रैश में मौत, पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का किया मैसेज, लेकिन टूटा संपर्क
तुर्किए से लौट रहे लीबिया के आर्मी चीफ की प्लेन क्रैश में मौत, पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का किया मैसेज, लेकिन टूटा संपर्क
महज 21 साल की उम्र में शेफाली वर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रचा इतिहास, बनाया ये खास रिकॉर्ड
महज 21 साल की उम्र में शेफाली वर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रचा इतिहास, बनाया ये खास रिकॉर्ड
आदित्य धर संग यामी गौतम ने क्यों की थी इंटीमेट शादी? एक्ट्रेस ने अब बताई असल वजह, बोलीं- 'कोई फिल्मी प्रपोजल...'
आदित्य धर संग यामी गौतम ने क्यों की थी इंटीमेट शादी? एक्ट्रेस ने अब बताई असल वजह
Lemon Peel Benefits: नींबू के छिलके में भी छुपे हैं तमाम हेल्थ बेनिफिट्स, ऐसे करें अपनी डाइट में शामिल
नींबू के छिलके में भी छुपे हैं तमाम हेल्थ बेनिफिट्स, ऐसे करें अपनी डाइट में शामिल
दुनिया में 30 साल से कम उम्र के कितने अरबपति, जानें इनमें सबसे रईस कौन?
दुनिया में 30 साल से कम उम्र के कितने अरबपति, जानें इनमें सबसे रईस कौन?
वजन घटाने की जिद से जाते जाते बची जान, 6 महीने तक केवल उबली सब्जियों के सेवन ने पहुंचाया अस्पताल
वजन घटाने की जिद से जाते जाते बची जान, 6 महीने तक केवल उबली सब्जियों के सेवन ने पहुंचाया अस्पताल
Embed widget