चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को झटका, इंग्लैंड के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह
Jasprit Bumrah News: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस पूरी सीरीज में खेलते नहीं दिखेंगे.

Jasprit Bumrah News in Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम और उसके प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते नहीं दिखेंगे. बता दें कि बुमराह को इस सीरीज के तीसरे वनडे के लिए टीम में चुना गया था.
जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मुकाबलों में खेलना मुश्किल था. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट में चोटिल हुए थे, लेकिन ऐसा माना जा रहा था कि बुमराह आखिरी वनडे तक फिट हो जाएंगे. हालांकि, अब जो ताजा अपडेट आया है, वो काफी हैरान करने वाला है. दरअसल, अब यह साफ हो गया है कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ तीनों वनडे मैच नहीं खेलेंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलना है मुश्किल
जसप्रीत बुमराह का अब 2025 चैंपियंस ट्ऱॉफी में खेलना भी मुश्किल माना जा रहा है. सोमवार को बुमराह को लेकर एक रिपोर्ट आई थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि बुमराह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैं, और यहां उनका फिटनेस टेस्ट होगा. वह फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे.
TOI ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था, जसप्रीत बुमराह 2-3 दिनों तक NCA स्पेशलिस्ट्स की निगरानी में रहने वाले हैं. पूरी जांच करने के बाद ही रिपोर्ट अजीत अगरकर की लीडरशिप वाली चयन समिति को भेजी जाएगी.
अब सिर्फ एक हफ्ता बाकी
भारतीय टीम के पास यह तय करने के लिए सिर्फ एक हफ्ते का समय बाकी रह गया है कि जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में बनाए रखना है या नहीं. आईसीसी की डेडलाइन के हिसाब से 12 फरवरी तक सभी टीमों के पास अपने स्क्वॉड में बदलाव करने का समय है. ऐसे में टीम इंडिया के पास बुमराह पर फैसला लेने के लिए अब सिर्फ एक हफ्ते का समय है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















