मिस्ट्री स्पिनर शिविल कौशिक को मिला बड़ा मौका
मिस्ट्री स्पिनर शिविल कौशिक को मिला बड़ा मौका


नई दिल्लीः अपने पहले ही आईपीएल में सुर्खियां बटोरने वाले चाइनामेन गेंदबाज शिविल कौशिक अब इंग्लैंड में अपना जलवा दिखाएंगे. नई टीम गुजरात लायंस से खेलने वाले कौशिक ने यॉर्कशायर प्रीमियर लीग के लिए 141 साल पुराने क्लब हल CCC के साथ करार किया है. कौशिक यहां चार दिवसीय, फीफ्टी ओवर और टी 20 मैच खेलेंगें. वो सितंबर में कर्नाटक लीग के लिए भारत लौटेंगे.
शिविल के पास किसी भी इंडियन डोमेस्टिक टीम के साथ करार नहीं हैं. उन्हें इस साल आईपीएल की नीलामी में गुजरात लायंस ने 10 लाख में खरीदा था. उनकी खोज हुई थी कर्नाटका प्रीमियर लीग में, जहां उन्होने हुब्ली टाइगर्स के लिए अच्छा किया था. अभी हाल ही में कोई भी इंडिया में कोई डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं हैं. इसलिए कई दूसरे आईपीएल खिलाड़ियों की तरह शिविल इंग्लैंड खेलने जा रहे हैं.
शिविल के लिए ये एक बड़ा मौका होगा क्योकि उन्हें यहा कुछ बड़े काउंटी प्लेयर के साथ खेलने का मौका मिल सकता हैं. इसमे यॉर्कशायर क्रिकेट के एक बड़े खिलाड़ी एंड्रयू सिम्पसन, जो हाल ही में हल के लिए खेल रहे है. वो सबसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 10,000 लीग रन पूरे किए हो और इसके साथ ही वो 28 ईसीबी प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं. इनके अलावा अली असद(पाकिस्तान A) वो ड्रिफफील्ड के लिए उनका यह तीसरा साल हैं. डेविड वेंराइट, डर्बीशायर के लिए खेल रहे हैं और विल रोड्स यॉर्कशायर क्लब के लिए खेल रहे हैं, जैसे खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा हैं.
यॉर्कशायर प्रीमियर लीग नॉर्थ की 12 टीमों में 7 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इससे एक बात तो साफ होती हैं कि शिविल कौशिक को इन खिलाड़ियों के साथ खेलने पर अच्छा एक्सपॉज़र मिलेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















