KCL 2025: जुलाई में बदल जाएगी संजू सैमसन की किस्मत, नई फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर आएंगे
भारतीय टीम से बाहर चल रहे संजू सैमसन पहली बार केरल क्रिकेट लीग के ऑक्शन में उतरने जा रहे हैं. 5 जुलाई को उनकी नई टीम तय होगी.जानिए पूरा शेड्यूल और टीम डिटेल्स

KCL 2025: भारतीय टीम से फिलहाल बाहर चल रहे संजू सैमसन अब एक नई लीग में नई शुरुआत करने को तैयार हैं. पहली बार केरल क्रिकेट लीग (KCL) के ऑक्शन में उनका नाम शामिल होगा और 5 जुलाई को यह तय हो जाएगा कि वह केसीएल में किस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर आएंगे.
दाएं हाथ के इस शानदार बल्लेबाज ने पहली बार केसीएल के खिलाड़ियों की नीलामी के लिए अपना नाम भेजा दिया है. केसीएल के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 5 जुलाई को तिरुवनंतपुरम में किया जाएगा और संजू इस बार के ऑक्शन में सबसे बड़े खिलाड़ी.
केसीएल के एम्बेसडर, अब उतरेंगे मैदान में
2024 में हुए केसीएल के पहले सीजन में संजू सैमसन अंतरराष्ट्रीय मैचों के चलते नहीं खेल पाए थे. उन्हें इस लीग के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर चुना गया था, लेकिन इस बार कहानी पूरी तरह से बदल गई है. संजू खुद इस बार नीलामी के पूल में हैं और टीमों के रडार पर सबसे ऊपर.
केसीएल का दूसरा सीजन 22 अगस्त से 7 सितंबर तक खेला जाएगा. इसी दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच संभावित टी20 सीरीज भी होनी है.जिसका आयोजन 17 अगस्त से 31 अगस्त के बीच हो सकता है. ऐसे में अगर संजू को टीम इंडिया से मौका नहीं मिलता है, तो वह केसीएल के प्लेऑफ तक पूरी तरह उपलब्ध होंगे.
टीम इंडिया में वापसी की तैयारी
संजू सैमसन फिलहाल टीम इंडिया की टी20 टीम से बाहर हैं. उन्हें इस साल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में मौका मिला था, लेकिन वो टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए थे. इस बार केसीएल जैसे घरेलू मंच पर शानदार प्रदर्शन करके संजू चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं.
KCL में कौन-कौन सी टीमे लेंगी भाग
केरल क्रिकेट एसोसिएशन की इस टी20 लीग के दूसरे एडिशन में कुल 6 टीमें भाग लेने वाली है.
कोल्लम सेलर
कालीकट ग्लोबस्टार्स
एलेप्पी रिपल्स,
कोच्चि ब्लू टाइगर्स
त्रिशूर टाइटन्स
त्रिवेंद्रम रॉयल्स
2024 में हुए केसीएल के पहले सीजन में कुल 168 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था, जिनमें से 114 खिलाड़ियो को टीमों ने खरीदा था. फ्रेंचाइज़ियों ने ऑक्शन में लगभग 50 लाख रुपये खर्च कर दिए थे. फाइनल में सचिन बेबी की कप्तानी वाली कोल्लम सेलर ने कालीकट ग्लोबस्टार्स को हराकर केसीएल का खिताब अपने नाम किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















