IPL में भी टीम खरीदेंगे? क्रिकेट टीम का मालिक बनने के बाद सलमान खान से पूछा गया सवाल; जानें क्या जवाब मिला
Salman Khan IPl Team: सलमान खान ने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में कोई टीम क्यों नहीं खरीदी? उन्होंने खुद इस बात का जवाब दिया है.

क्रिकेट और बॉलीवुड का बहुत पुराना नाता रहा है और IPL ने इस नाते को और मजबूत बनाने का काम किया है. शाहरुख खान और प्रीति जिंटा लंबे अरसे से क्रमशः KKR और पंजाब किंग्स के मालिक रहे हैं. एक समय तक शिल्पा शेट्टी भी राजस्थान रॉयल्स से जुड़ी हुई थीं. हाल ही में सलमान खान से भी पूछा गया कि वो इंडियन प्रीमियर लीग में कोई टीम क्यों नहीं खरीद लेते. इस पर भाईजान ने जो जवाब दिया, वो आपको चौंका देगा.
सलमान खान मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उनसे पूछा गया कि क्या उनका कभी IPL टीम खरीदने का मन है. उन्होंने कहा, "आईपीएल के लिए अब बहुत बूढ़े हो गए हम." आपको बता दें कि सलमान खान इसी साल ISPL (इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग) में नई दिल्ली फ्रैंचाइजी के मालिक बने थे.
2008 में मिला था ऑफर
सलमान खान ने खुलासा किया कि उन्हें 2008 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती सीजन में टीम का मालिक बनने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया था. उन्होंने कहा, "IPL ऑफर हुआ था उस वक्त, लिया नहीं. ऐसा नहीं है हम पछता रहे हैं, मैं खुश हूं."
View this post on Instagram
IPL में कितने बॉलीवुड स्टार्स
इसमें सबसे पहला नाम शाहरुख खान का है, जिनके पास KKR फ्रैंचाइजी के 55 प्रतिशत शेयर्स हैं. बाकी 45 प्रतिशत हिस्सेदारी मेहता ग्रुप के पास है, जिसके मालिक जय मेहता हैं. बता दें कि जय मेहता बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जूही चावला के हसबैंड हैं. वहीं प्रीति जिंटा 2008 से ही पंजाब किंग्स के जुड़ी रही हैं और उनके पास फ्रैंचाइजी की 23 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने साल 2009 में राजस्थान रॉयल्स में 11.9 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी. ये हिस्सेदारी उनके पास 2015 तक रही. अक्षय कुमार किसी टीम के मालिक तो नहीं रहे, लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के साथ उन्होंने सालों पहले 3 साल की डील साइन की थी. दिल्ली ने ऐसा अपने घाटे को कम करने हेतु किया था.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















