VIDEO: मैच के बीच मैदान पर पहुंचा फैन, रोहित को किया 'किस' और भाग गया, देखते रहे लोग
Rohit Sharma Mumbai: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए पहुंचे. एक बार एक फैन ने मैच के दौरान रोहित को किस कर लिया था.

Rohit Sharma Mumbai: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी शुरू कर दी है. टीम इंडिया की अभी तक टूर्नामेंट के लिए घोषणा नहीं हुई है. लेकिन जल्द ही ऐलान हो जाएगा. रोहित मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को प्रैक्टिस के लिए पहुंचे. उन्होंने रणजी प्लेयर्स के साथ अभ्यास किया. इस बीच रोहित का एक पुराना वीडियो सामने आया है. एक फैन ने रोहित को मैच के दौरान चूम लिया था.
यह मामला काफी पुराना है. रोहित एक घरेलू मैच में खेल रहे थे. मैच के दौरान एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान के अंदर घुस आया. उसने आते ही पहले रोहित के पैर छुए. इसके बाद उन्हें गले लगाया और फिर चूम लिया. इस दौरान रोहित उसे दूर करने की कोशिश करते रहे. हालांकि इसके बाद फैन मैदान से बाहर चला गया. वह तार वाले घेरे को पार करके आया था और फिर चला गया.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित का खराब प्रदर्शन -
रोहित का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा था. कप्तान रोहित एडिलेड टेस्ट में महज 9 रन बनाकर आउट हुए थे. उन्होंने पहली पारी में 3 रन और दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे. जबकि ब्रिसबेन में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. रोहित मेलबर्न में भी कुछ खास नहीं कर पाए. वे पहली पारी में 3 रन और दूसरी पारी में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. अब रोहित चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मुंबई रणजी टीम के साथ खेल रहे हैं.
जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा -
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आयोजन होना है. इसके लिए भारत और पाकिस्तान को छोड़कर सभी ने टीमें घोषित कर दी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब जल्द ही टीम की घोषणा कर सकता है.
Last time when Rohit Sharma played a local tournament in Mumbai, this funny "Kiss" incident happened. 😭
— Aarchi (@Oye_Aarchi) January 14, 2025
Rohit is going to play Ranji matches again from today. pic.twitter.com/sKI2TzelQq
यह भी पढ़ें : BCCI Meeting: रोहित-कोहली समेत सभी खिलाड़ियों के साथ दौरे पर नहीं रह सकेंगी पत्नियां, आ गया नया नियम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















