Rohit Sharma Injury Update: रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे या नहीं? अस्टिटेंट कोच ने फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट
Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा की इंजरी पर बड़ा अपडेट मिला है.

Champions Trophy 2025 IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यह आखिरी ग्रुप मैच होगा. इसके बाद सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. लेकिन उनको लेकर अब अहम अपडेट मिली है. टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान डोशेट ने रोहित को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
डोशेट ने रोहित की ताजा स्थिति पर अपडेट दिया है. एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ''वे अब पूरी तरह ठीक हैं. वे बैटिंग कर रहे हैं. रोहित चोट का अच्छी तरह खयाल रखते हैं.'' रोहित को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान दिक्कत हुई थी. हालांकि अब ठीक है. लेकिन रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित को आराम दिया जा सकता है.
सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है टीम इंडिया -
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. टीम इंडिया ने यह मैच 6 विकेट से जीता था. भारत ने इसके बाद पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. अब वह न्यूजीलैंड से रविवार को भिड़ेगा. टीम इंडिया का सेमीफाइनल में किससे सामना होगा, यह अभी तय नहीं है. लेकिन यह जरूर है कि टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल दुबई में खेलेगी.
भारत के लिए इस बार किसने बनाए सबसे ज्यादा रन -
टीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. गिल ने 2 मैचों में 147 रन बनाए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था. विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने दो मैचों में 12 रन बनाए थे. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था. अगर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओवर ऑल खिलाड़ियों की लिस्ट देखें तो इब्राहिम जादरान टॉप पर हैं. उन्होंने 3 मैचों में 216 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में भारत का कब और किससे होगा मुकाबला? ये रहा पूरा समीकरण
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















