क्या टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में है समस्या? कप्तान रोहित शर्मा ने दिया जवाब
IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई लिमिटिड ओवर्स सीरीज में अधिकतर मौकों पर टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने परफॉर्म नहीं किया.
India Vs England: टीम इंडिया ने हाल ही में खत्म हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराया है. सीरीज जीतने के बावजूद इंडिया के टॉप ऑर्डरके परफॉर्म नहीं करने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने हालांकि इस मामले पर चुप्पी चोड़ी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में कोई कोई कमी नहीं है, अगर कोई भी कमी है तो हम उसमें जल्द सुधार कर लेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ ऑल-फॉर्मेट सीरीज में ज्यादातर मौकों पर शीर्ष क्रम अपनी बल्लेबाजी से विफल रहा है. तीसरे वनडे मुकाबले में इंडिया के टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन तीनों बड़े खिलाड़ी थे. लेकिन इंग्लैंड ने गेंदबाजों ने उन्हें जल्दी आउट कर दिया.
हालांकि, उसके बाद टीम के दो खिलाड़ियों ने जिस तरह से बल्लेबाजी को संभाला वह वाकई काबिले तारीफ है. दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारी निभाई, जहां पंत ने 113 गेंदों पर नाबाद 125 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि पांड्या ने 55 गेंदों में 71 रन बनाए. टीम एक समय पर तीन विकेट के नुकसान पर 38 रन पर थी. दोनों बल्लेबाजों ने टीम को खराब स्थिती से बाहर निकाला.
रोहित शर्मा ने किया यह दावा
शर्मा ने कहा कि इस साल टी20 विश्व कप और 2023 में एकदिवसीय विश्व कप के लिए टीम मजबूत स्थिती में हैं, हमारे पास सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है. रोहित शर्मा ने कहा, "हमारे पास बेंच में अच्छे खिलाड़ी हैं, जो टीम में खेलने के लिए उत्साहित हैं. हम उस बेंच स्ट्रेंथ को बनाना चाहते हैं क्योंकि हम जिस तरह के खेल खेलते हैं, उसमें चोट लगना तय है. खिलाड़ियों को चोट लगने के कारण बाहर बैठना पड़ता है, जिस कारण बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका मिलता है."
साथ ही रोहित शर्मा ने कहा कि टीम में कुछ कमियां हैं, जिनपर जल्द सुधार किया जाएगा. इंडिया को अब इसी महीने तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्ट इंडीज की चुनौती का सामना करना है.
Chess खेलने की वजह से युजवेंद्र चहल में आया है धैर्य, खुद खोला राज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















