RCB vs DC WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, आरसीबी करेगी पहले बल्लेबाजी, देखें किस प्लेइंग 11 के साथ उतरी दोनों टीमें
RCB vs DC WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 14वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है.

Royal challengers bengaluru vs delhi capitals: डब्ल्यूपीएल 2025 का 14वां मैच रॉयल चैलेंजर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली की कप्तान मैग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में 1-1 बदलाव किया है.
दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी प्लेइंग 11 में एन चरानी को शामिल किया है. उन्हें तितासा साधु की जगह प्लेइंग 11 में जगह मिली है. आरसीबी की प्लेइंग 11 में भी 1 बदलाव हुआ है. प्रेमा रावत की जगह एकता बिष्ट को जगह दी गई है.
RCB vs DC प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिज़ैन कैप, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, एन चरानी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना (कप्तान), डैनी व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, किम गार्थ, एकता बिष्ट, रेनुका सिंह.
जीतकर WPL 2025 की अंक तालिका के दूसरे नंबर पर आ सकती है आरसीबी
अंक तालिका की बात करें तो इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 6 मैचों में 4 में जीत दर्ज की है. 8 अंकों के साथ वह अंक तालिका में सबसे ऊपर है. आरसीबी का ये छठा मैच है. इससे पहले खेले 5 मैचों में उसे 3 में हार मिली है जबकि 2 ही जीत पाई है. आरसीबी ने पिछले तीनों मैच हारे हैं, वह तालिका में तीसरे स्थान पर है. अगर आज वह जीत जाती है तो 6 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर आ सकती है. अभी दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस है, उसके भी 6 अंक हैं.
आखिरी बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, तो आरसीबी ने मुकाबला जीता था. टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 इसके से हराया था. लेकिन इस बार चुनौती अलग है. दिल्ली की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है जबकि आरसीबी अपने पिछले तीनों मैच हारी है. आरसीबी पर दबाव होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















