ट्रॉफी के साथ रोड शो नहीं होगा, RCB Victory Parade हुई कैंसिल, जानें बेंगलुरु में क्या हुआ ऐसा?
RCB Victory Parade Cancelled In Bangalore: रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु की विक्टरी परेड कैंसिल हो गई है. अब टीम ट्रॉफी के साथ बेंगलुरु की सड़कों पर जीत का जश्न नहीं मना पाएगी, इसके पीछे की वजह क्या है.

RCB Victory Parade Cancelled: रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल में पहली बार आईपीएल का खिताब जीता है. इसके लिए बेंगलुरु के लोगों को उनके सपोर्ट के लिए विक्टरी परेड के जरिए शुक्रिया अदा करने जा रही है. लेकिन अब बेंगलुरु में विक्टरी परेड नहीं निकलेगी. आरसीबी की विक्टरी परेड को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी आई है. बेंगलुरु में ट्रैफिक व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए इसे कैंसिल किया है. अब टीम सीधे चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचेगी.
RCB की विक्टरी परेड हुई कैंसिल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहले ओपन बस के जरिए बेंगलुरु की सड़कों पर अपने फैंस के बीच से होकर चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची थी. आरसीबी की ये परेड विधान सौदा से शुरू होकर चिन्नास्वामी स्टेडियम पर समाप्त होनी थी. लेकिन ट्रैफिक एडवाइजरी के चलते अब इसे कैंसिल कर दिया गया है. इसके साथ ही बेंगलुरु के लोगों के लिए विशेष गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं.
RCB की जीत का जश्न ऐसे मनेगा
बेंगलुरु में ऐसा नहीं है कि आरसीबी की जीत का जश्न नहीं मनाया जाएगा. टीम के सभी खिलाड़ी सीधे चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचेंगे. इस मैदान पर शाम 5 बजे से बेंगलुरु की जीत का जश्न मनाया जाएगा. बेंगलुरु पुलिस ने लोगों से अपील की है कि लिमिटेड पार्किंग के चलते लोग मेट्रो या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें. इसके साथ ही लोगों से कहा गया है कि जब तक ज्यादा जरूरी काम न हो, तब तक आज बुधवार, 4 जून को दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे के बीच CBD की तरफ न जाए, क्योंकि लोगों को इस जगह भारी ट्रैफिक मिल सकता है.
RCB ने जीता पहला आईपीएल खिताब
आरसीबी टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने कहा था कि 'मेरे पास वीडियो आ रहे हैं कि बेंगलुरु में लोगों ने एक साथ फायर क्रैकर्स चलाए हैं. वहां जीत का जश्न मनाया जा रहा है'. विराट कोहली ने जीत के बाद कहा था कि 'हम लोग ये ट्रॉफी लेकर बेंगलुरु जाएंगे और लोगों के साथ सेलिब्रेट करेंगे'.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















