IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में होगी रवींद्र जडेजा की वापसी, आज एनसीए में होगा फिटनेस टेस्ट
IND Vs NZ: रवींद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. अब रवींद्र जडेजा की वापसी की खबर सामने आई है.
India Vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज के लिए आज टीम इंडिया का चयन होना है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी लगभग तय मानी जा रही है. इसी कड़ी में रवींद्र जडेजा को आज नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. घुटने की चोट के चलते रवींद्र जडेजा पिछले करीब 5 महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही रवींद्र जडेजा की टीम इंडिया में वापसी होगी. बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स को जानकारी देते हुए कहा, ''रवींद्र जडेजा काफी बेहतर कर रहे हैं. नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जडेजा का फिटनेस टेस्ट होगा. अगर टेस्ट फिटनेस टेस्ट पास करने में कामयाब हो जाते हैं तो वो सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे. इसके बाद जडेजा की न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी होगी.''
पिछले साल यूएई में खेले गए एशिया कप में प्रैक्टिस के दौरान रवींद्र जडेजा का घुटना चोटिल हो गया था. इस चोट की वजह से रवींद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाए. इस दौरान रवींद्र जडेजा को घुटने की सर्जरी से भी गुजरना पड़ा.
फिटनेस पर निर्भर है जडेजा की वापसी
हालांकि सिलेक्टर्स रवींद्र जडेजा की वापसी को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी में नहीं है. यह बात पूरी तरह से साफ है कि बिल्कुल फिट होने की स्थिति में ही रवींद्र जडेजा का न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयन होगा. अगर जडेजा फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाते हैं तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चयन तक अपने आप को फिट करने का मौका दिया जा सकता है.
रवींद्र जडेजा के नहीं खेलने की स्थिति में टीम इंडिया अक्षर पटेल या फिर वॉशिंगटन सुंदर को प्राथमिकता दे सकती है. जडेजा की गैरमौजूदगी में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने गेंद के साथ बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
Source: IOCL


















