रवि शास्त्री, राहुल द्रविड़ और..., जो कोई नहीं कर पाया वो करके दिखाएंगे गौतम गंभीर; इंग्लैंड में लिखेंगे नया इतिहास
Gautam Gambhir Will Create History In England: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इतिहास रचने के बेहद करीब हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जीतना होगा.

Team India Head Coach Gautam Gambhir: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच 2 जुलाई से शुरू होकर 6 जुलाई तक चलेगा. भारतीय टीम लीड्स में खेला गया पहला टेस्ट मैच हार चुकी है, जिससे इंग्लैंड की टीम इन पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. लेकिन अगर भारत एजबेस्टन में ये टेस्ट मैच जीत जाता है तो केवल सीरीज में 1-1 की बराबरी ही नहीं करेगा, बल्कि इस मुकाबले में जीत से टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर एक ऐसा इतिहास रच देंगे, जो न तो विराट कोहली की कप्तानी में रवि शास्त्री रच पाए और न ही राहुल द्रविड़ की कोच रहते हुए इस मुकाम को हासिल कर पाए.
क्या गौतम गंभीर रचेंगे इतिहास?
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन स्टेडियम में अब तक आठ मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से एक मैच ड्रॉ हुआ है. वहीं भारतीय टीम को सात बार हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड को भारत के खिलाफ कभी भी इस मैदान पर हार नहीं मिली है. वहीं गौतम गंभीर की टीम के आगे चुनौती है कि वो इस मैच को जीतें और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ले आएं.
जसप्रीत बुमराह खेलेंगे दूसरा टेस्ट?
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. भारतीय टीम की तरफ से पहले बताया गया था कि बुमराह अपनी फिटनेस की वजह से पांच में से तीन मुकाबले ही खेल पाएंगे. लेकिन बुमराह दूसरे टेस्ट से पहले भी एजबेस्टन में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) कहना है कि 'बुमराह ने उनसे कहा है कि वो दूसरा टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं'. लेकिन अभी इसे लेकर टीम इंडिया के कोच ने कोई फैसला नहीं किया है.
यह भी पढ़ें
Watch: इंग्लैंड में भोजपुरी का धमाल! रिक्शे में बैठ ईशान किशन ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















