'जसप्रीत बुमराह बने इंग्लैंड दौरे के कप्तान तो खो देंगे....', रवि शास्त्री ने किया चौंका देने वाला खुलासा
Ravi Shastri Big Statement On Jasprit Bumrah: रोहित शर्मा के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने और संन्यास लेने के बाद, इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के नए कप्तान पर लगातार चर्चा चल रही है.

Ravi Shastri On Jasprit Bumrah: भारतीय टेस्ट टीम पांच मैचों की सीरीज के लिए इंंग्लैंड दौरे (IND vs ENG Tour) पर जाने वाली है. इसके लिए सभी को टीम के ऐलान का इंतजार है. इसके साथ ही भारतीय टीम को नया टेस्ट कप्तान भी मिलने वाला है. इसके लिए कई खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा चल रही है. इसी बात पर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपनी बात रखी है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने ICC Review में बात करते हुए कहा कि मैं नहीं चाहता कि जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाए, क्योंकि इससे आप लोग उनमें एक बॉलर को खो देंगे.
कौन होगा इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान?
रवि शास्त्री ने संजना गणेशन से बातचीत में कहा कि सेलेक्टर्स को भारत के भविष्य को देखते हुए फैसला लेना चाहिए और भारतीय टीम के पेस मास्टर जसप्रीत बुमराह पर कप्तानी का भार नहीं डालना चाहिए. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ने आगे कहा कि देखिए ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद मुझे खुद लगता था कि जसप्रीत सही चॉइस है. लेकिन मैं नहीं चाहता कि बुमराह को कप्तान बनाया जाए, क्योंकि इससे आप उन्हें एक बॉलर के तौर पर खो देंगे.
जसप्रीत बुमराह क्यों नहीं हैं एक सही ऑप्शन?
रवि शास्त्री ने कहा कि 'अभी हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के आखिरी मुकाबले में, जो सिडनी में खेला गया था, उसमें भी बुमराह को बैक इंजरी से परेशान होना पड़ा. इसके बाद बुमराह जनवरी 2025 से अप्रैल 2025 तक करीब तीन महीने खेल से दूर रहे. इस बीच वो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) नहीं खेल पाए. ऐसे में बुमराह का शरीर एक बार में केवल एक ही गेम खेल सकता है और वो अभी-अभी सीरीयस इंजरी से वापसी कर रहे हैं'.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















