IND vs NZ फाइनल के लिए अश्विन की भविष्यवाणी, बताया इन खिलाड़ियों की टक्कर तय करेगी मैच का नतीजा
IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल को लेकर सभी दिग्गज अपनी अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं. इसी कड़ी में आर अश्विन ने एक बड़ी बात कही है.

R Ashwin Prediction for India vs New Zealand Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब कौन सी टीम जीतेगी? क्या रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी रहेगा और भारत अपना तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतेगी, या न्यूजीलैंड दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी की विनर बनेगी. ये तो रविवार को साफ़ हो जाएगा लेकिन उससे पहले सभी अपनी अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं. इसी कड़ी में आर अश्विन ने बताया कि उनके अनुसार रवींद्र जडेजा और केन विलियमसन के बीच की लड़ाई में जो बाजी मारेगा, मैच उसकी टीम जीतेगी. उन्होंने इसकी वजह भी गिनाईं.
भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी में एक ही ग्रुप में थी. न्यूजीलैंड को सिर्फ एक मैच में शिकस्त मिली, जब भारत ने उसे हराया जबकि टीम इंडिया सभी मैच जीतकर यहां पहुंची है. स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि रवींद्र जडेजा और केन विलियमसन के बीच बैटल देखने को मिलेगी, और जो प्लेयर इसमें जीतेगा उसकी टीम के जीतने के चांस अधिक हैं.
कौन जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मुझे लगता है कि केन विलियमसन और रवींद्र जडेजा के बीच होने वाला बैटल सबसे रोमांचक होगा. जडेजा को खेलते हुए विलियमसन लेग स्टंप की तरफ चले जाते हैं, वह जानते हैं कि जडेजा को खेलने में उन्हें परेशानी हो रही है. कभी वह आगे बढ़कर गेंदबाज के सर से या एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से चिप मारते हैं. बैकफुट पर वह कट शॉट की भी कोशिश करते हैं."
उन्होंने आगे कहा, "विलियमसन चाहते हैं कि वह जडेजा के खिलाफ ड्राइविंग सीट पर रहकर खेलें. जडेजा भी अपनी गेंदों की गति और लंबाई का अच्छा प्रयोग करते हैं. इन दोनों के बीच होने वाला मुकाबला मैच का नतीजा तय कर सकता है. विलियमसन ने वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की. बेशक उन्हें अक्षर पटेल ने आउट किया लेकिन जडेजा ही थे जिन्होंने केन विलियमसन को सबसे ज्यादा परेशान किया."
अश्विन ने आगे कहा, "जडेजा को ये फायदा है कि वह विलियमसन के खिलाफ धीमी गेंदबाजी नहीं करते. वह गेंद को टर्न भी कराते हैं. केन काफी चालाक हैं, वह जडेजा को स्टंप्स पर गेंद करने के लिए मजबूर करते हैं क्योंकि वह अपने ऑफ स्टंप के बारे में जानते हैं. और फिर कवर के ऊपर से चिप शॉट खेलते हैं. जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में भी केन विलियमसन के खिलाफ यही रनणनीति अपनाई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















