रावलपिंडी में ड्रोन अटैक के बाद PSL मैच रद्द; कराची-दोहा और दुबई में खेले जाएंगे बाकी बचे मुकाबले
PSL Match Cancelled: पाकिस्तान सुपर लीग में आज कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच मैच होना था, जो कि क्रिकेट स्टेडियम के पास ड्रोन अटैक होने की वजह से रद्द कर दिया गया है.

Pakistan Super League Match Cancelled: पाकिस्तान के रावलपिंडी में क्रिकेट स्टेडियम के पास ड्रोन अटैक होने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई है. आज 8 मई की रात इस क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का मैच खेला जाना था, जिसे इस ड्रोन अटैक के बाद रद्द कर दिया गया है. आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएसएल के बाकी बचे मुकाबलों का वेन्यू भी इस हमले के बाद बदला जा सकता है. पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे मैच कराची, दोहा और दुबई में खेले जाएंगे.
PCB officials suggested shifting all the remaining matches of PSL to three venues including Karachi, Doha and Dubai. https://t.co/tC6zHkyRj0
— IANS (@ians_india) May 8, 2025
कराची, दोहा और दुबई में शिफ्ट होंगे मैच?
रावलपिंडी में ड्रोन अटैक होने से विदेशी खिलाड़ी को झटका लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कई खिलाड़ी ये टूर्नामेंट छोड़कर अपने देश लौटना चाहते हैं. पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पीएसएल को लेकर पाकिस्तानी सरकार के साथ बातचीत कर फैसला ले सकता है. पीसीबी ऑफिशियल ने बाकी बचे पीएसएल के मैचों को कराची, दोहा और दुबई में शिफ्ट करने का सुझाव दिया है.
भारत में चल रहा IPL
पाकिस्तान में जहां PSL के मैच खेले जा रहे हैं, वहीं भारत में आईपीएल चल रहा है. आज आईपीएल में दिल्ली और पंजाब की टीमें आमने-सामने होंगी. ये मैच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली-पंजाब के बीच ये मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले से पहले स्टेडियम में भारतीय सेना के सम्मान में सिंगर बी प्राक (B Praak) की परफॉर्मेंस होगी. भारतीय सेना के सफल 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए बीसीसीआई सम्मान दे रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के साथ भारतीय सेना ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है.
यह भी पढ़ें
बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान और बांग्लादेश क्रिकेट अगर BCCI ने किया 'Boycott', होगा इतने करोड़ का नुकसान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















